Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. राजद के 10 लाख नौकरी के जवाब में भाजपा ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा के घोषणा पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के लिए BJP के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा.
BJP doesn't have a face for Bihar polls. Finance Minister had to come to release vision document. Since she's here, Sitharaman Ji should first tell why she never gave a special package & special state status to Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav on BJP's manifesto for #BiharPolls pic.twitter.com/V01PAGY327
— ANI (@ANI) October 22, 2020
तेजस्वी ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि अब जब वह यहां हैं, तो वित्त मंत्री को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें भाजपा ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य व 11 संकल्प की बात की गई है. भाजपा ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 10 लाख नौकरी देने के वादा किया है.
तेजस्वी यादव ने इस वादे के साथ यह भी कहते हैं कि कैबिनेट की पहली बैठक में वह इसपर फैसला लेंगे. राजद के इस फैसले पर बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार हमला करते आ रहे हैं. आपको बता दें कि बिहार के लिए भाजपा ने अपने विजन डाक्यूमेंट में 11 संकल्प किए हैं. इस संकल्प में सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त में सभी को उपल्बध कराया जायेगा.