Bihar Election 2020: तेजस्वी ने BJP को दी खुली चुनौती, सरकारी नौकरियों पर पूछे कई तीखे सवाल
Bihar Election 2020 : राष्ट्रीय जनता दल RJD ने अपना अलग घोषणा पत्र जारी किया. राजद ने घोषणा पत्र में भी 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है.
Bihar Election 2020, Tejashwi Yadav Release Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां रोज नये-नये वादे कर रही हैं. इस कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल RJD ने अपना अलग घोषणा पत्र जारी किया. RJD ने इसका नाम ‘हमारा प्रण’ दिया है. इसमें आरजेडी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. राजद ने घोषणा पत्र में भी 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है और इसे टॉप प्रायोरिटी में रखा है.
भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं: तेजस्वी यादव, RJD https://t.co/wS9IIkeqC3 pic.twitter.com/oGaSJIIhJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2020
तेजस्वी का BJP पर तीख हमला
बिहार चुनाव के मद्देनजर राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए BJP पर तीख हमला किया. राजद नेता ने कहा कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? राजद नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे. तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा पर हमलावर नजर आये. उन्होंने कहा कि हम चाहते तो वो भी NDA की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं और पहले कैबिनेट की पहली कलम से किया 10 लाख लोगों को नौकरी दिया जाएगा.
तेजस्वी ने साफ-साफ कहा कि मेरा लक्ष्य बिहार को बेहतर बनाना है. बता दें कि राजद ने शनिवार को घोषणापत्र को जारी कर दिया. राजद के घोषणापत्र में उच्च शिक्षा, कर्जमाफी, स्मार्ट गांव, स्वयं सहायता समूह और उद्योगों को बढ़ावा देने के 17 वादे किए गए हैं.