Bihar Election 2020: बिहार में BJP 19 लाख लोगों को कैसे देगी नौकरी? केन्द्रीय मंत्री ने बताया मास्टर प्लान
Bihar Election 2020 :केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को आईटी हब बनाएंगे.
Bihar Election 2020 : बिहार में इस साल हो रहे चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां नौकरियों की बारिश कर रहे हैं. सभी दल अपने-अपने घोषणा पत्र में चुनाव के पहले राजनीतिक वादों की झड़ी लगा दी है. राष्ट्रीय जनता दल के 10 लाख नौकरियों के जवाब में भाजपा ने 19 लाख नौकरियों का वादा किया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को आईटी हब बनाएंगे.
What did our PM say? It was the brave jawans of Bihar Regiment who gave a befitting reply to China, in Galwan. The jawans of Bihar were there in Uri too. Bihar is a land of bravehearts: Union Minister Ravi Shankar Prasad, in Aurangabad#BiharElections2020 https://t.co/iJgvmXXzPT
— ANI (@ANI) October 26, 2020
बिहार को बनाएंगे आईटी हब – रविशंकर प्रसाद
बिहार चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को औरंगबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ आईटी में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे, बिहार को आईटी हब बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा क नीतीश कुमार की सरकार में पिछले 15 सालों में 6 लाख लोगों को नौकरी मिली, 3-3.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता चीन के बारे में सवाल कर रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, हम शांति, सद्भाव में विश्वास करते हैं. सभी देश से दोस्ती चाहते हैं, चाहे वो चीन हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई देश हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाकर देखेगा तो हम आंख गिराकर नहीं, आंख से आंख मिलाकर बात करना जानते हैं.
वहीं औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निशाने पर कांग्रेस व राजद रहे. औरंगाबाद की चुनावी सभा में उन्होंने राजग की सरकार में बिहारी अस्मिता को बढ़ावा मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 15 साल बिहार में लालू सरकार के कार्यकाल में अराजकता का माहौल था. लूट व भ्रष्टाचार से व्यवसायियों का पलायन हुआ. पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित, बिहार को नीतीश के हाथ में रखें सुरक्षित.