Bihar Election 2020: PM Modi के मुजफ्फरपुर आगमन पर 10 क्यूआरटी करेगी निगरानी, संदिग्धों पर होगी पैनी नजर, जानें हर अपडेट

Bihar Election 2020, PM Modi, Rally, Vidhan Sabha Chunav, Muzaffarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गयी है. एसएसपी ने 10 क्यूआरटी का गठन किया है, जो जिले में सुरक्षा की कमान संभालेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 28 अक्तूबर काे माेतीपुर में चुनावी सभा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2020 12:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गयी है. एसएसपी ने 10 क्यूआरटी का गठन किया है, जो जिले में सुरक्षा की कमान संभालेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 28 अक्तूबर काे माेतीपुर में चुनावी सभा करेंगे.

इस दौरान किसी तरह की वारदात न हाे और कहीं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हाे, इसके लिए एसएसपी ने 10 क्विक रेस्पाॅन्स टीम का गठन किया है. इसमें चारों डीएसपी, इंस्पेक्टर और दारोगा को शामिल किया गया है. 28 अक्तूबर काे सभी क्यूआरटी सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ऑन राेड रहेंगे. हर संदिग्धाें काे पकड़ कर गहन छानबीन करेंगे.

यहां सक्रिय रहेगी क्यूआरटी

  • क्यूआरटी-1 : इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में 8 पुलिस कर्मी, माे नं 6202639717, क्षेत्र दामाेदरपुर, करजा और तुर्की ओपी

  • क्यूआररटी-2 : दारोगा मधुसूदन पासवान के नेतृत्व में 9 पुलिसकर्मी, माे नं 7979939448, क्षेत्र काजी माेहम्मदपुर, मिठनपुरा और बेला

  • क्यूआरटी-3 : इंस्पेक्टर माे. शुजाउद्दीन के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मी, माे नं 8935958627, क्षेत्र नगर व ब्रह्मपुरा थाना

  • क्यूआरटी-4 : दारोगा रवि प्रकाश के नेतृत्व में 9 पुलिसकर्मी, माे नं 9470071857, क्षेत्र मनियारी, सकरा व मुशहरी थाना

  • क्यूअरटी-5 : नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में 8 पुलिसकर्मी, माे नं 9431800089, क्षेत्र सदर व अहियापुर थाना

  • क्यूआरटी-6 : इंस्पेक्टर मिथिलेश झा के नेतृत्व में 9 पुलिस कर्मी, माे नं 8292137806, क्षेत्र कटरा व औराई थाना

  • क्यूआरटी-7 : एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में 8 पुलिसकर्मी, माे नं 9431800087, क्षेत्र कांटी व माेतीपुर थाना

  • क्यूआरटी-8 : एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम, माे नं 7970575747, क्षेत्र सरैया, पारू व देवरिया थाना

  • क्यूआरटी-9 : एसएसबी के अधिकारी व जवान, क्षेत्र बरुराज व साहेबगंज थाना

  • क्यूआरटी-10 : एसटीएफ के अधिकारी व जवान, क्षेत्र रिजर्व

  • विशेष परिस्थिति में एसएसपी जयंतकांत का मोबाइल नंबर 9431822982

पीएम की रैली के लिए 26 व 27 अक्तूबर को बंटा जायेगा निमंत्रण पत्र

पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यालय में मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और संचालन समिति की बैठक हुई. रैली प्रभारी सह पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ के लक्ष्मण ने कहा कि 26 व 27 को सभी 28 विधानसभा में निमंत्रण पत्र बांटा जायेगा. इसके लिए विस प्रभारी को पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. इस रैली का चुनाव पर व्यापक असर होगा. इन जगहों के अलावा शक्ति केंद्रों पर भाषण को सुनाने की व्यवस्था करें.

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली प्रभारी और वर्चुअल रैली प्रभारी बनाये गये हैं. इसकी सफलता के लिए प्रचार गाड़ी घूमेगी. डी एरिया में महिला मोर्चा की ओर से रंगोली बनायी जायेगी. इसमें भारतीयता और बिहार की झलकियां दिखेंगी.

Also Read: Bihar Election 2020: पीएम मोदी, CM नीतीश के अलावा अपने अगली रणनीति पर क्या-क्या बोलें चिराग पासवान, देखें EXCLUSIVE INTERVIEW

साथ ही साथ महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं व युवा मोर्चा के पुरुषों को सैनिटाइजर व मास्क दिया जायेगा. बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, बज्रबिहारी पासवान, हरिमोहन चौधरी, निर्मला साहू, प्रभात कुमार, राजीव कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष डाॅ रागिनी रानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडेय, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष फेंकू राम, चितरंजन महतो, मुन्ना सिंह यादव, उमेश यादव, मनोरंजन शाही आदि मौजूद थे.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version