Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले BJP के लिए बुरी खबर, सुशील मोदी-शाहनवाज के बाद देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजिटिव

Bihar Election 2020 : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पाॉजिटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 3:17 PM

Bihar Election 2020 : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पाॉजिटिव पाये गये हैं. शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इससे पहले, बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस बिहार में भाजपा के सारे चुनावी काम-काज देख रहे हैं.

भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! भाजपा नेता ने आगे कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कोरोना टेस्ट करवाएं. बता दें कि भाजपा ने देवेन्द्र फडणवीस को अधिकारिक रूप से बीते 30 सितंबर को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था.

Also Read: Bihar Election 2020: तेजस्वी ने BJP को दी खुली चुनौती, सरकारी नौकरियों पर पूछे कई तीखे सवाल

इससे पहले, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था. उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. बिहार में स्टार प्रचारकों की रैलियों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. राजनीतिक दलों की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ पर चुनाव आयोग चिंता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version