Bihar Chunav 2020: BJP अध्यक्ष का राजद पर बड़ा हमला, रैली में कहा-बाहुबल चाहिए या विकास बल?
Bihar Chunav 2020, JP Nadda Rally Updates: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में भाजपा अध्यक्ष राजद पर जमकर हमला बोला.
Bihar Chunav 2020, JP Nadda Rally News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान के बाद दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस लिए हैं. सभा पार्टियों के नेता लगातार ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में भाजपा अध्यक्ष राजद पर जमकर हमला बोला. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
Bihar: BJP National President J P Nadda addresses a public rally in Begusarai
"You'll believe the one who has done something good in the past, then only that person will do good in future. We can proudly state our achievements in front of public, that's our strength," he said. pic.twitter.com/4Zshn1Oxyr
— ANI (@ANI) October 30, 2020
बेगूसराय में जेपी नड्डा ने कहा कि पहले चुनाव जाति और मजहब के आधार पर होते थे. जब से नरेन्द्र मोदी भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री बनके आए तबसे भारत की राजनीति की चाल, चरित्र और संस्कृति बदल गई. अब जो भी नेता आता है अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए?
तेजस्वी पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद नेता से मैं कहना चाहता हूं कि उनके माता-पिता दोनों यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं, आज अपने पोस्टर से उनका चेहरा क्यों हटा दिया। अगर चेहरा हटाया तो बिहार की जनता से वो मांफी क्यों नहीं मांग रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी गई है.