Loading election data...

Bihar Election 2020: CM नीतीश ने तेजस्वी को बताया अनुभवहीन, कहा- लालटेन युग अब खत्म

Bihar Election 2020 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी जनसभा में राजद पर जम कर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 5:58 PM
an image

Bihar Election 2020 : बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है. राजनेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी जनसभा में राजद पर जम कर हमला बोला है. वैशाली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गाँवों के बारे में भूल जाइए, हमारे सरकार में आने से पहले यहाँ तक कि शहरों में भी बिजली नहीं मिलती थी. हमने धीरे-धीरे सुधार किया और हर घर में बिजली पहुंचाने का फैसला किया.

बिहार चुनाव के मद्देजनर वैशाली में प्रचार करने गये सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को 15 साल काम करने का मौका मिला और बिजली की खपत क्या थी, लालटेन युग था. उस वक्त बिजली की खपत 700 मेगावाट और अब 6000 मेगावाट है. सीएम ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि हर-घर बिजली पहुंच गई, लालटेन का ज़माना खत्म हो गया.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले BJP के लिए बुरी खबर, सुशील मोदी-शाहनवाज के बाद देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजिटिव

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना किसी का नाम लिए तेजस्वी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज अनुभवहीन व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं, जबकि उनके पास कोई तजुर्बा नहीं है. वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? राजद नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे.

Exit mobile version