Bihar Election 2020 News: लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, चिराग ने कई पूर्व BJP नेताओं को मैदान में उतारा
Bihar Election 2020 News, LJP candidate list : लोजपा ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी
Bihar Election 2020 News, LJP candidate list : बिहार विधानसभ चुनाव के पहले चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सूबे में सियासी गहमागहमी तेज होती जा रही है. इस सिसासी सगर्मी के बीच लोजपा ने बुधवार को बिहार चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. लोजपा ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Lok Janshakti Party (LJP) releases a list of 42 candidates for the upcoming #BiharElections2020
Rameshwar Chaurasia, Usha Vidyarthi and Rajendra Singh – BJP leaders who had recently joined the party to contest from Sasaram, Paliganj and Dinara respectively. pic.twitter.com/x28YhGFq78
— ANI (@ANI) October 8, 2020
मालूम हो कि इससे पहले लोजपा ने 28 उम्मीदवारों का सूची जारी की थी. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए लोजपा NDA से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है. जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने इस चुनाव में अकेले 143 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. एनडीए से अलग होने की सबसे बड़ी वजह उन्होंने सात निश्चय योजना को ही बताया है. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने मंगलवार को सीटों का बंटवारे का ऐलान कर दिया था. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं. जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को जेडीयू अपने हिस्से से सीट देगी
Also Read: Bihar Election 2020: बिहार का ऐसा नेता जिसने बेटे को चुनाव में हरा कर दिया था पार्टी का साथ, इस बार जिताना चुनौती
लोजपा ने चुनाव के लिए जारी का 28 उम्मीदवारों की लिस्ट
शेखपुरा – इमाम गजाली,
डुमराव – अखिलेश कुमार,
करगहर – राकेश कुमार
बेलहर – कुमारी अर्चना
सिकन्दरा – रविशंकर पासवान
चेनारी – नेखर पासवान
झाझ – रविन्द्र यादव
तारापुर – मीना देवी
कुटुबा – सरूण पासवान
बरबीघा – मधुकर कुमार
अमरपुर – मृणाल शेखर
चकई – संजय कुमार मंडल
संदेश – वेता सिंह
बाराचट्टी – रेणुका देवी
गोविन्दपुर – रणजीत यादव
नवादा – शशिभूषण कुमार
मोकामा – सुरेश सिंह निषाद
सूर्यगढ – रविशंकर प्रसाद सिंह
मसौढ़ी – परशुराम कुमार
रफीगंज – मनोज सिंह
नोखा – कृष्ण कबिर
जगदीशपुर – भगवान सिंह कुशवाहा
कुर्था – भुनेश्वर पाठक
बेलागंज – रामश्राय शर्मा