Bihar Election 2020: CM नीतीश का तेजस्वी पर बड़ा हमला, कहा- जिनको ज्ञान और अनुभव नहीं वो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं
Bihar Election 2020 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी में रविवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी गर्मी अब अपने चरम पर पहुँच चुकी है. पहले चरण के लिये प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. वोटिंग के पहले सारी राजनीतिक पार्टियां अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी में रविवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Those who don't have any knowledge or experience, are speaking against me at behest of their advisors. We're not interested in campaign, we're concerned about nepotism. We consider whole Bihar as one family but for few, only blood relatives are their family: Bihar CM Nitish Kumar https://t.co/dY4dQnimee pic.twitter.com/gUKtwQzcZx
— ANI (@ANI) October 26, 2020
सीएम नीतीश कुमार के राजद पर हमला करते हुए कहा कि पति-पत्नी की सरकार में अपराध चरम पर था. सबको मालूम है कि किस तरह से सामूहिक नरसंहार होता था, कितने अपहरण होते थे, सांप्रदायिक दंगे होते थे. हमने सबसे निजात दिलाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को ना कोई ज्ञान है, ना कुछ अनुभव है. वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. हमें अभियान में दिलचस्पी नहीं है, हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं.
बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हम लोग यहां सभी को एक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बांटने की कोशिश में ही लगे हुए हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए, केवल रक्त रिश्तेदार ही उनका परिवार हैं. नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा, “बिहार में अपराध कम हुआ है क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य अब 23 वें नंबर पर है. हम केवल काम में दिलचस्पी रखते हैं, हमारे आत्म-प्रचार में नहीं.”