Bihar Election 2020: चुनाव में खपाने के लिए चंडीगढ़ से भागलपुर पहुंची एक ट्रक शराब जब्त

Bihar Vidhan Sabha Election 2020, A Truck, Liquor Seized, Naugachia : चुनाव आने से पूर्व ही भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में हजारों बोतल शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार वाहनों को जब्त किया था. शराबबंदी को लेकर पुलिस के सख्त रवैये के बाद शराब तस्करों की कमर भी टूट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2020 8:05 AM

भागलपुर : चुनाव आने से पूर्व ही भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में हजारों बोतल शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार वाहनों को जब्त किया था. शराबबंदी को लेकर पुलिस के सख्त रवैये के बाद शराब तस्करों की कमर भी टूट गयी.

पर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आने लगे, शराब की डिमांड भी बढ़ने लगी. इसी बीच भागलपुर मद्य निषेध (उत्पाद विभाग) की टीम ने शनिवार को एक ट्रक पर लोड 350 कार्टून शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता के बाद अब टीम उक्त मामले में अग्रतर कार्रवाई कर शराब तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गयी है.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक और खलासी ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ में शराब की पेटियों को लोड किया था. उन्हें बताया गया था कि उक्त माल की डिलिवरी नवगछिया के नारायणपुर स्थित पसराहा बॉर्डर के समीप एक लाइन होटल में करना है.

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया थाना क्षेत्र के पसराहा बॉर्डर के समीप ही शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है. उक्त सूचना के आधार पर उन्होंने विशेष टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व वे खुद कर रहे थे.

टीम को अलग-अलग बांटकर विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर लगाया गया. जहां टीम ने नवगछिया स्थित एनएच 31 से गुजरने वाली सभी ट्रकों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी बीच एनएच 31 स्थित खरीक टोल प्लाजा के पास लगायी गयी टीम ने एक ट्रक को रोक उसकी तलाशी शुरू की.

जिसमें ट्रक पर भारी मात्रा में लोड शराब की पेटियों को बरामद किया गया. टीम ने ट्रक से लदे शराब को जब्त कर ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर खरमनचक स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम आ गयी. उत्पाद विभाग के गोदाम में गिनती के दौरान कुल 350 पेटियों में लोड दो अलग ब्रांड के कुल 11 हजार 400 बोतल (3096 लीटर) विदेशी शराब बरामद किये गये.

गिरफ्तार किये गये ट्रक चालक और खलासी ने अपना नाम हरियाणा राज्य के पानीपत स्थित इसराना पुतर गांव निवासी नवीन सिंह और बिट्टू बताया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उनके नेतृत्व में छापेमारी को बनायी गयी टीम में मद्य निषेध इंस्पेक्टर चंदन कुमार, एसआइ नितिश कुमार, एसआइ धनश्री बाला, एसआइ लालु कुमार, सिपाही प्रमोद पासवान और सिपाही नवनीत कुमार शामिल थे.

Posted by : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version