Bihar Election 2020, LIVE Update: पहले चरण के ‘रण’ के लिए बिहार तैयार, फर्स्ट फेज का थमा चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने झोंकी ताकत
Bihar Election 2020, Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम गया. भाजपा-राजद सहित अन्य दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे में आज कई बड़ी रैलियां हुईं. बिहार में 28 अक्टूबर यानी बुधवार को पहले चरण का चुनाव होना है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ
मुख्य बातें
Bihar Election 2020, Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम गया. भाजपा-राजद सहित अन्य दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे में आज कई बड़ी रैलियां हुईं. बिहार में 28 अक्टूबर यानी बुधवार को पहले चरण का चुनाव होना है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ
लाइव अपडेट
Tejashwi yadav News: तेजस्वी के बयान पर बवाल
तेजस्वी यादव के एक बयान पर बवाल मच गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से लेकर क्षत्रीय संगठन और करनी सेना ने तेजस्वी से माफी मांगने को कहा है. जेडीयू और भाजपा ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है. बता दें कि तेजस्वी ने एक चुनावी रैली में लालू राज की याद दिलाते हुए कहा था कि लालू जी के समय गरीब लोग भी सीना तान कर चलते थे. अगर हमारी सरकार आई तो हम सबको साथ लेकर चलेंगे.
Bihar Chunav 2020 : 'बाबू साहेब' बोल विवादों में फंसे लालू के लाल तेजस्वी, मोदी ने कहा, सवर्ण को गाली देना RJD की राजनीति
BJP सांसद रवि किशन ने छेड़ा सुशांत कांड का राग
पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन ब्रह्मपुर विधान सभा के सिमरी में भाजपा सांसद रवि किशन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और भूपेंद्र यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. VIP के उम्मीदवार जय राज चौधरी के लिए समर्थन के रूप में वोट मांगा. रवि किशन ने अपने भाषण में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला. कहा कि बिहार के बेटा को मुंबई में न्याय नहीं मिला, इसके लिए वहां सरकार कांग्रेस की है और तेजस्वी उसी के साथ है. जो बिहार के बेटे को न्याय नहीं दिलवा सका वो बिहार के लिए क्या करेगा. इसलिए उनसे सावधान रहिये और आपने जो 15 साल देखा विकास वाला, उसको याद कर फिर से एक बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाइए.
शिवहर कांड का आरोपी गिरफ्तार
शिवहर जिले में हुए जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर संतोष झा के सहकर्मी विकास झा उर्फ कालिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल से उनकी हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने इसका खुलासा किया है। इस तरह आपराधिक वर्चस्व को लेकर श्री नारायण सिंह की हत्या की गयी है. एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
Bihar Election First Phase Voting: बिहार चुनाव की खास बातें
बिहार चुनाव में ऐसा पहली बार है जब राजद सुप्रीमो लालू यादव मैदान में ही नहीं राजद के बैनर-होर्डिंग से भी गायब हैं. हालंकि चर्चा खूब है. एक बिलकुल नया चेहरा पुष्पम प्रिया चौधरी के रूप में ‘प्लूरल्स’ नाम से नए दल के साथ मैदान में है. चुनावी रण में अब तक भाजपा के कद्दावर चेहरे और असल रणनीतिकार अमित शाह का न उतरना भी चर्चा में है. भाकपा-माले का पहली बार किसी गठबंधन में आना और वह भी राजद के साथ, यह इस चुनाव की शायद सबसे बड़ी घटना भी है.
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
Tweet
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने हसपुर पहुंचे तेजस्वी ने जदयू पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हसनपुर की जनता को धोखा दिया.
अगली सरकार में गांव को जगमगाने का काम करेंगे - सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके शासन काल मे बिहार का सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य, शिक्षा ,कृषि के क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है. जनता चुनाव मे हमें पुनः जीता कर सरकार बनाने का मौका दे . हम अगली सरकार में सूबे के हर गांव मे बृहत् पैमाने पर स्ट्रीट लाइट लगा कर गांव को जगमगाने का काम करेंगे.
जिनको ज्ञान नहीं वो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं - सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को ना कोई ज्ञान है, ना कुछ अनुभव है, वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. हमें अभियान में दिलचस्पी नहीं है, हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं.
Tweet
प्याज की माला लेकर घूम रहे तेजस्वी यादव पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी की बेवकूफी की वजह से राजद का बिहार में बुरा हाल हो रहा है. कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं. वह अपने लिए खुद माला लेकर घूमते हैं. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें खुद वह माला पहननी पड़ेगी.
कुर्था में चिराग पासवान की रैली
कुर्था की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद।आप सभी के आशीर्वाद से बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री भुवनेश्वर पाठक जी विजयी होंगे व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे.जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे मांगे 5 साल का हिसाब.
Tweet
JP Nadda rally: औरंगाबाद रैली में बोले जेपी नड्डा
औरंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है. बिहार के विकास के लिए NDA की सरकार बने यह जरूरी है. उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि नौकरी छीनने वाले लोग आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वो कभी नौकरी नहीं देंगे. वाम दलों के गठबंधन में शामिल होने को उन्होंने विध्ंवस बताया. बीते वर्षों में हुए नरसंहारों का जिक्र कर पूछा कि क्या आपको वही सरकार चाहिए?
Ravi Shankar Prasad News: रविशंकर प्रसाद बोले- राम मंदिर निर्माण से कुछ लोगों को दिक्कत
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने औरंगबाद में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कुछ लोगों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से धारा 370 हटने जैसी चीजों से दिक्कत हो रही है. कहा- मैं साफ कर दूं कि देश में दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा. हर जगह तिरंगा ही रहेगा. इस रैली को जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे.
Tweet
Rahul gandhi rally in bihar: 28 को राहुल गांधी की रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अक्तूबर को बिहार, वाल्मीकिनगर और कुशेश्वरस्थान में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
Nitish kumar News: शराबंदी पर चिराग के आरोपों पर CM नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने लखीसराय की अपनी रैली में कहा कि शराबबंदी के खिलाफ बिहार में माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा करने वाले असल में खुद धंधेबाज हैं. धंधेबाज लोग ही इस कानून के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं. शराब माफिया चाहते हैं कि किसी तरह उनकी सरकार को हटाया जाए. बता दें कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश पर कई आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ आंधी नहीं तूफान नजर आ रहा है. बिहार की जनता सरकार के खिलाफ काफी आक्रोशित है.
Tweet
सकरा से सीएम नीतीश लाइव
Tweet
RJD news: आरजेडी ने पूर्व मंत्री समेत 23 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
आरजेडी ने पूर्व मंत्री छेदी लाल राम समेत 23 नेताओं को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आलाकमान ने ये फैसला लिया है. दरअसल, बिहार चुनाव में कई नेता बगावती तेवर अख्तियार करते हुए चुनावी रण में उतर गए हैं, ऐसे में जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है.
Chira paswan on Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी पर फिर बोले चिराग
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) को लेकर एक बार फिर से नीतीश सरकार (Nitish kumar govt ) पर हमला बोला है. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की कबी समीक्षा क्यों नहीं की गई.क्या बिहार में शराब की तस्करी नहीं हो रही है. सरकार और प्रशासन की मिलीभगत है. बिहार सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं जिसे .ये बात पता न हो. अगर आप अपने ही कानून की समीक्षा नहीं कर सकते इसका मतलब है आप खुद उसमें शामिल हो.
आज कई दिग्गजों की रैली
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं की आज चुनावी सभा है. नीतीश कुमार की आज तीन रैलियां हैं. वहीं, नड्डा दो जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली औरंगाबाद में होगी तो दूसरी पूर्णिया में. नड्डा के अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अभिनेता-सांसद रवि किशन की भी रैली होनी है.
उद्धव ने की बिहार के वोटरों से अपील
शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली रविवार को मुंबई के दादर स्थित सावरकर ऑडिटोरियम में हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव को लेकर बातें की. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए. उद्धव ने कहा कि 2014 तक नीतीश कुमार हमारे साथ थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सेक्युलर चेहरा चाहिए तो आखिर उसके बाद क्या हुआ? किसने किसे वैक्सीन दिया? भाषण के दौरान उद्धव ने कहा कि मैं अपील करूंगा कि बिहार के लोग सोच समझकर वोट करें.
पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आज कई बड़ी रैलियां होंगी. बिहार में 28 अक्टूबर यानी बुधवार को पहले चरण का चुनाव होना है.
जदयू प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी पर हमला
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के प्रचार गाड़ी पर तुर्की गांव के निकट हमले की सूचना मिल रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जदयू ने मनोज कुमार यहां से चुनाव मैदान में उतारा है.
सीतामढ़ी में सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे-चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम सीतामढ़ी में सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे.भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.
बक्सर से चिराग ने सरकार पर साधा निशाना
बिहार चुनाव 2020 के लिए बक्सर की अपनी रैली में चिराग पासवान ने अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा लोजपा की सरकार बनने पर वेा सात निश्चय सहित तमाम योजनाओं की जांच कराएंगे और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
पापा की अंतिम इच्छा को पूरी करने निकला हूँ-चिराग
जगदीशपुर में जनता को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि पापा की अंतिम इच्छा को पूरी करने निकला हूँ. पापा चाहते थे कि बिहार पहले पायदान पर हो.
जगदीशपुर में बोले चिराग- पापा मुझे कहते थे कि शेर का बच्चा है, जंगल चीर कर निकलेगा.
जगदीशपुर में जनता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पापा मुझे कहते थे कि शेर का बच्चा है, जंगल चीर कर निकलेगा. आज से पहले किसी भी सभा में जाता था तो पापा साथ रहते थे. आज वो नहीं हैं, पापा ने कहा था कभी अकेला नहीं समझना, पूरा बिहार तुम्हारे साथ रहेगा.
जदयू ने तेजस्वी पर कसा तंज
ट्वीट के माध्यम से जदयू ने तेजस्वी के पिता लालू यादव पर हमला बोला और लिखा कि " मसखरी कर-कर के तो आपके पापा ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था, बिहार को मसखरी करने वाला नेता नहीं चाहिए, काम करने वाला चाहिए.
चिराग ने की सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर से भी ज्यादा भव्य मंदिर बनाने की वकालत
बिहार चुनाव 2020 के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर जाकर माता जानकी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर से भी ज्यादा भव्य मंदिर बनाने की वकालत की.
मधुबनी में CM नीतीश कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना
मधुबनी में रैली करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था. अपराध की बहुत सी घटनाएं घटी,विकास का दर न के बराबर था,हम लोगों ने हर चीज़ पर नियंत्रण किया. हमने शुरू से कहा है कि हम न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चलते हैं.
मनोज तिवारी ने शिवहर मामले में विपक्ष पर निशाना साधा
शिवहर प्रत्याशी की हत्या पर मनोज तिवारी ने पत्रकारों को कहा कि वो अन्य प्रत्याशियों के लिए चुनौती बन रहे थे. इसलिए अभी से ही खून खराबा शुरू कर दिया गया है. आप सभी इससे वाकिफ हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून कड़ा से कड़ा काम करेगा.
शिवहर में छापेमारी अभियान व सघन वाहन चेकिंग अभियान
शिवहर जिला की में जगह-जगह अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर में वाहन चेकिंग करने खुद एसडीएम इश्तेयाक अली, सीओ, बीडीओ राकेश कुमार व नगर थाना के पुलिसकर्मी उतरे.
अपराध के मामले में 23 वें नंबर पर बिहार-बेनीपुर (दरभंगा) से अपनी रैली में नीतीश कुमार
बेनीपुर (दरभंगा) से अपनी रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने कहा कि बिहार जैसा बड़ी आबादी वाला राज्य भी अब देश भर में अपराध के मामले में 23 वें नंबर पर है.
सीतामढ़ी जेल से हत्या की साजिश रची जाने की चर्चा
चर्चा है कि श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल से रची गई थी. वहीं से मिले इशारे के तहत हमला किया गया. हालांकि, एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जांच जारी है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
फुलपरास (मधुबनी) में बिहार सीएम नीतीश कुमार की चुनावी रैली
फुलपरास (मधुबनी) से अपनी चुनावी रैली में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला के बिना बिहार की कल्पना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार काफी आगे बढ़ चुका है. हमने क्राइम करप्श्न और कम्यूनलिजम के खिलाफ रहकर काम किया है.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
तेजस्वी यादव ने शिवहर प्रत्याशी की गोली मारने मारकर हत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कठोर कार्रवाई की बात कही.
शिवहर में नहीं टलेगा दूसरे चरण का मतदान
शिवहर में जेआरडी कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह के हत्या के बाद भी चुनाव नहीं टलेगा. चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में शिवहर में वोटिंग की तारीख तय की है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में इसकी जानकारी दी है.
हम बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं- सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने समाज में एकता पैदा करने की बात की. लेकिन, कुछ लोग बेवजह हम पर हमले करते हैं. उनको कुछ पता नहीं है. हमने सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है.
बिहार बहुत आगे बढ़ गया है- सीएम नीतीश
फुलपरास में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हमेशा विकास का काम किया. मिथिला का विकास करना उनका लक्ष्य है. बिहार बहुत आगे बढ़ चुका है. हम अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करते हैं.
फुलपरास में सीएम नीतीश की चुनावी सभा LIVE
शिवहर हत्याकांड निंदनीय- तेजस्वी यादव
शिवहर हत्याकांड पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि घटना अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने राज्य सरकार पर बिहार नहीं संभाल पाने का आरोप भी लगाया.
राम मंदिर से बड़ा सीता माता का मंदिर
लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा है कि वो अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से भी बड़ा मंदिर सीता माता की सीतामढ़ी में बनवाना चाहते हैं. उन्होंने मांग किया कि अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाली एक कॉरिडोर भी बननी चाहिए.
Tweet
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, परिजन बेहाल
शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है. वहीं, श्रीनारायण सिंह का शव नयागांव पहुंचने पर परिजनों का बुरा हाल हो गया. मौके पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
श्रीनारायण सिंह की अंतिम संस्कार की तैयारी
शिवहर में जेआरडी पार्टी के मृत उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. मौके पर डीएम और एसपी मौजूद हैं. तनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें शनिवार की शाम श्रीनारायण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
चिराग पासवान की अनोखी अपील
चिराग पासवान ने बिहार के मतदाताओं से लोजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की है. जबकि, जहां से लोजपा प्रत्याशी नहीं खड़े हैं वहां बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की बात कही है.
Tweet
टेकारी में JAP प्रत्याशी पर गोलीबारी
गया जिले के टेकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की देर शाम फायरिंग की गई. पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है. प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि गोली उन्हें लक्ष्य करके चलायी गयी थी। इसमें वे बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. कोंच थाना के अंसारा गांव के आगे सुनसान जगह के पास गोलीबारी की घटना घटी.
शिवहर में प्रत्याशी को गोलियों से भून डाला
शिवहर जिले के पुरनैहिया प्रखंड के हथसार गांव में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार कर रहे जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें श्रीनारायण समेत तीन लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में श्रीनारायण सिंह ने दम तोड़ दिया. बाद में एक समर्थक की भी मौत हो गयी. इधर, प्रत्याशी के समर्थकों ने दो हमलावरों को दबोच लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में एक हमलावर की मौत हो गई.