Bihar Election 2020, Live Update: भाजपा को अपराधी प्रवृत्ति के उम्मीदवार से भय, पारा मिलिट्री की तैनाती को आयोग पहुंची

Bihar Election 2020, Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है. बीते दिन पीएम मोदी और राहुल गांधी ने रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. आज भी ताबड़तोड़ रैलियां है. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 9:44 PM

मुख्य बातें

Bihar Election 2020, Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है. बीते दिन पीएम मोदी और राहुल गांधी ने रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. आज भी ताबड़तोड़ रैलियां है. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

भाजपा का आरोप, दानापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटर भयभीत

भाजपा ने चुनाव आयोग से दानापुर विधान सभा क्षेत्र में तत्काल पुलिस की जगह पारा मिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूगटा के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला. आरोप लगाया है कि दानापुर विधान सभा क्षेत्र के वोटर भयभीत हैं. अपराधी प्रवृत्ति के उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े है. वे मतदाता को अपने पक्ष में वोट देने के लिये डरा रहे हैं.

शिवहर में निर्दलीय प्रत्याशी पर हुआ जनलेवा हमला 

बिहार के शिवहर में एक बड़ी घटना सामने आ रही है. शिवहर के हथसार में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. वही इस घटना के बाद दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

27 अक्टूबर को कन्हैया कुमार की रैली 

माकपा पोलिस ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात 27 अक्टूबर को पटना आएंगे और पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए विभूतिपुर जायेंगी. जहां कन्हैया और विंदा करात की एक संयुक्त सभा होगी.

पहले चरण में आरजेडी के सोलह वर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव

पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 28 अक्तूबर को होने जा रहा है. पहले चरण में राजद 42 सीटों पर प्रत्याशी उतरा है. खास बात ये है कि उसके सोलह वर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा पहले ही चरण में कई ऐसे वर्तमान विधायकों के लिए परीक्षा की घड़ी है,जिनके परिजन चुनाव मैदान में हैं. इनमें किसी की पत्नी तो किसी का बेटा या बेटी शामिल हैं.

चिराग पासवान के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने लगाये जिंदाबाद के नारे

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए चिराग पासवान आज ओबरा पहुंचे. जहां पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. चिराग पासवान ने भी इस प्रकार के स्वागत के लिए जनता को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, आप सभी के आशीर्वाद से बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी भाई प्रकाश चंद्रा जी विजयी होंगे और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगे.

स्मृति ईरानी का लालू यादव पर बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार का स्वाभिमानी नागरिक कभी भगवान से ये नहीं कहता है कि भगवान मुझे ऐसा मौका दे कि मैं भी चारे घोटाले में पैसा कमा लूं.

लालटेन का ज़माना खत्म हो गया - सीएम नीतीश

सीएम नीतीश का विपक्षी दलों पर हमला 

वैशाली में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गाँवों के बारे में भूल जाइए, हमारे सरकार में आने से पहले यहाँ तक कि शहरों में भी बिजली नहीं मिलती थी. हमने धीरे-धीरे सुधार किया और हर घर में बिजली पहुंचाने का फैसला किया.

राजद के स्वभाव में है अराजकता - जेपी नड्डा

हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं, जो लोगों की सेवा करती है-जेपी नड्डा 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नालंदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद बिहार को 11 मेडिकल कॉलेज दिए गए, कई नेशनल हाइवे बनाए गए, रेलवे लाइनों के विस्तार का काम किया गया. हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं, जो लोगों की सेवा करती है, गरीब के घर में भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करती है.

Devendra fadnavis corona positive: फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

बिहार चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. फडणवीस से पहले ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित कई भाजपा नेता कोरोना की चपेट में हैं. एहतियातन कई नेता कोरेंटिन में हैं.

'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने जारी किया घोषणा पत्र

बिहार चुनाव के लिए 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 'हम' ने अपने घोषणा पत्र में विश्‍वविद्यालय और शिक्षण संस्‍थाओं में मुफ्त वाई-फाई, मध्याह्न भोजन के तहत हर बच्चे को मुफ्त में एक लीटर देसी घी, एक किलोग्राम मिल्क पाउडर, गरीबों के लिए नई स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, ब्‍लड बैंक, सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल, डेढ़ लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को मुफ्त इलाज सहित शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, सड़क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करने का वादा किया है. घोषणा पत्र के मुताबिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित कराई जाएगी अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए पांच वर्षों तक कम से कम एक लाख सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यवसाय इंतजाम किए जाएंगे.

सीएम नीतीश की जनसभा अलौली (खगड़िया) से

Upendra kushwaha News: उपेंद्र कुशवाहा ने जारी किया वचन पत्र

रालोसपा (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को अपनी पार्टी का वचन पत्र जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार चलाती है, उस तर्ज पर बिहार के हर जिले में एक विद्यालय बनाएंगे, जिसमें गरीबों के बच्चों को शिक्षा और भोजन बिल्कुल मुफ्त होगा. कहा कि शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर 2000 की आबादी पर एक गांव क्लिनिक, शहर में वार्ड क्लिनिक बनाएंगे. कहा कि जो मजदूर अपना राज्य छोड़कर दूसरे शहरों में जाते हैं, उनके लिए भी कई योजनाएं बनाएंगे. Bihar Election 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे Prabhat Khabar par.

Nitish kumar Rally: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा में सीएम नीतीश की रैली लाइव

पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकले

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह अपने पुत्र अजय प्रताप के चुनाव प्रचार करने के दौरान गुरुवार को गश खाकर गिर गये. उनकी जांच की गई तो वो कोरोना संक्रमित निकले. उनकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को उन्हें पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है.

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी ने एनडीए से पूछा- बेवकूफ किसे बना रहे हैं

राजद का घोषणापत्र (RJD Manifesto) जारी करने के बाद तेजस्वी (Tejashwi yadav) ने एनडीए (NDA) पर निशाना साधा. कहा- बीजेपी (BJP) कहती है कि 19 लाख बिहार में रोजगार देंगे. लेकिन बीजेपी बताए की उनके सीएम उम्मीदवार कौन है. सीएम नीतीश कुमार को वह उम्मीदवार घोषित किए हैं वह तो पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं कि पैसा नहीं है. फिर बीजेपी कहां से पैसा लाएगी. बेवकूफ किसे बना रहे हैं. कहा कि सुशील मोदी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 10 लाख नौकरी देने के लिए पैसा नहीं है. 19 लाख के लिए कहां आएगा.

तेजस्वी ने 63 विस क्षेत्रों में अभी तक 70 से अधिक सभाएं की

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के चुनावी संग्राम में अभी तक 63 विस क्षेत्रों में 70 से अधिक सभाएं की हैं. आरजेडी उम्मीदवारों के लिए 42 विधानसभाओं में वे मीटिंग कर चुके हैं. 16 अक्तूबर से सभाओं का सिलसिला प्रारंभ हुआ है. इसमें 63 वे सभाएं हैं, जिनका कार्यक्रम शेड्यूल तय था. सात से अधिक सभाएं छोटी-छोटी हैं, जिनका शेड्यूल तत्काल बना.

चुनाव प्रचार में आज जुटेंगे दिग्गज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शनिवार (24 अक्तूबर) को दो स्थानों पर जनसभा होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मनोज तिवारी व डॉ संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की भी अलग-अलग स्थानों में सभाएं होंगी. सीएम नीतीश चार जनासभाओं के संबोधित करेंगे. इसके अलावा अळका लांबास उपेंद्र कुशवाहा और ओवैसी की भी रैलियां आज है.

Chirag paswan news: शराबबंदी को लेकर चिराग ने फिर नीतीश पर बोला हमला

चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार की माताएं बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार (Jobs in bihar) के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है.

RJD Manifesto: RJD ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद का घोषणा पत्र (RJD manifesto) जारी कर दिया. RJD के घोषणा पत्र को 'प्रण हमारा संकल्प बदलाव का'.नाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 17 मुद्दों के शामिल किया गया है जिसमें सबसे उपर रोजगार, कृषि, उद्योग और शिक्षा को जगह दी गई है. देखें तस्वीरें..

Tejashwi yadav News: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को दी सीधी और खुली चुनौती

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह सीएम नीतीश को सीधी और खुली चुनौती दी. ट्वीट कर कहा कि - सीधी और खुली चुनौती है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है? अगर मेरी बात गलत और इसमें कोई संदेह है तो अपने भाषण में ज़रा एक बार पब्लिक से पूछ लीजिएगा. जवाब मिल जाएगा.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version