22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 LIVE Update: तेज प्रताप यादव ने लगाया चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप

Bihar Election 2020 LIVE News Update: बिहार चुनाव में छाए सियासी समर के बीच मुंगेर हिंसा गोलीकांड का मुद्दा गर्माया हुआ है. पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण को लेकर नेताओं की जार आजमाइश जारी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. शुक्रवार सुबह ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. बिहार चुनाव 2020 & बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी खबर की अपडेट के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

पहले चरण में किसी भी जगह री पोल की अनुशंसा नहीं

विधान सभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान नहीं होगा. निर्वाची प्रेक्षक, पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने भारत निर्वाचन आयोग को आल इज वेल की रिपोर्ट भेज दी है. गुरुवार को आयोग के निर्देशों के अनुसार सामान्य प्रेक्षकों ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में पहले चरण के मतदान के बाद समीक्षा की. पर्यवेक्षकों ने अभिलेखों और उम्मीदवारों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर यह तथ्य निकाला है कि 31,371 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई.

Tej pratap yadav News: तेज प्रताप यादव ने लगाया हमला करने का आरोप

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला किया गया. हमले में उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गये. सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है.डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.

राजद की संगत में आकर रिकॉर्ड बनाने से चूकी कांग्रेस

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि पिछले आम चुनावों के बाद सिर्फ और सिर्फ राजद के कारण कांग्रेस इस चुनाव में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करने से चूक गयी है. अगर उन्होंने राजद के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया होता, तो कांग्रेस देश की पहली ऐसी राष्ट्रीय पार्टी होती जिसकी सभी विधानसभा सीटों पर जमानत जब्त हो गयी होती. यह बात कांग्रेस भी जानती है. इसी वजह से हर चुनाव में यह राजद को गीदड़-भभकी देने से शुरुआत करते हैं और अंत में लाठी के सामने घुटने टेक कर नतमस्तक हो जाते हैं.

औवेसी ने राजद, भाजपा, जदयू पर साधा निशाना

एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदउद्दीन औबेसी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे कमजोर पार्टी है. कांग्रेस का वोटर मोदी की दीवानगी में वोट करता हैं. बिहार में 15 साल राजद व 15 साल नीतीश कुमार के सुशासन को भी जनता देख चुकी हैं. दोनों ने 30 साल के कार्यकाल ने बिहार व बिहार की जनता को हासिये पर लाकर खड़ा कर दिया. सत्ता पाने के लिए अकलियतों के साथ इंसाफ नहीं की. सत्ता का सुख पाने के लिए मुसलमानों का सिर्फ वोटर के रूप में इस्तेमाल किया गया.

उक्त बातें शुक्रवार को भागलपुर नाथनगर के चर्च मैदान में कही. वे भागलपुर शहर के रालोसपा प्रत्याशी सैय्यद शाह अली सज्जाद, नाथनगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार आलोक के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस, राजद व भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है. सत्ता पाने के लिए जनता को तरह-तरह से बहकाया जाता है. उन्होंने 1989 के दंगे का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लालू यादव ने बिहार में 15 साल राज का जिक्र करते हुए निशाना साधा.

तेजस्वी यादव की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

सरकार की बर्खास्तगी को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेसी

मुंगेर गोलीकांड को लेकर सीआइएसएफ की जारी कथित रिपोर्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिला़ प्रतिनिधिमंडल ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरायते हुए प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है़ राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राज्यपाल का स्वास्थ्य थोड़ा खराब था, इसके बाद भी उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा व हमको मिलने के लिए समय दिया.

JP nadda Rally: नड्डा ने पूछा- लालटेन चाहिए या LED?

सीवान में रैली को संबोधित करते हु जेपी नड्डा ने कहा कि आपको लालटेन युग चाहिए? क्या आप चाहते हैं कि बिजली आपूर्ति के बदने ढिबरी मिले. आप क्या चाहते हैं लालटेन युग और एलईडी युग. तय आपको करना है.

बिहार की जनता से माफी क्यों नहीं मांगते हो

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रैली में कहा- मैं तेजस्वी से बड़े साफ मन से पूछना चाहता हूं कि आपने अपने माता-पिता जो साढ़े सात साल मुख्यमंत्री रहे, उनका चेहरा पोस्टर से क्यों हटा दिया. चेहरा हटाया तो अब बिहार की जनता से माफी क्यों नहीं मांगते हो.

पुष्पम प्रिया की अपील, पटना को हॉट बनाने के लिए वोट करें...

पुष्पम प्रिया ने ट्वीट किया- पटना के नौजवान, किंग चंद्रगुप्त और अशोक के बांकीपुर को इंडिया का सबसे हॉट पोस्टकोड कौन बना सकता है? मैं नहीं आपका वोट! इस बार जमकर वोट कीजिए, बांकीपुर और पटना को हॉट बनाने के लिए!

मांझी ने विवादित बयान दिया

नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून पर हम नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दिया है. मांझी ने कहा है कि शराबबंदी कानून से बिहार में सिर्फ गरीबों को परेशान किया गया. इस कानून से किसी भी माफिया पर कार्रवाई नहीं होती है.

पीएम रैली का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में दो दिनों में छह सभाएं करेंगे. अब उनकी एक नवंबर को चार स्थानों पर जन सभाएं होंगी. फेर-बदल के बाद एक नवंबर को पीएम की चार स्थान छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में जनसभाएं होगी. तीन नवंबर को सिर्फ दो स्थान फारबीसगंज और सहरसा में जनसभा होगी.

तेज प्रताप यादव ने मंच से शंखनाद किया

हसनपुर में आज तेज प्रताप यादव ने मंच से शंखनाद किया है. तेज प्रताप की रैली में तेजस्वी भी पहुंचे.

मुंगेर घटना पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा

मुंगेर घटना पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा है. राज्यपाल से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मदन मोहन झा और पवन खेड़ा ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.

बीजेपी एक्शन में

चुनाव से पहले बीजेपी एक्शन में है. पार्टी ने सारण जिले के राकेश कुमार सिंह, वैशाली के प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, वैशाली के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पश्चिमी चंपारण जिले की रेणु कुमारी और अररिया जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबन और सिवान जिले के जितेंद्र स्वामी को सस्पेंड कर दिया है.

राजद नेता का अजीबोगरीब बयान

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि एनडीए के नेताओं को हो रहे कोरोना की वजह है राजद नेता तेजस्वी यादव से घबराहट. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रति बिहार में लोगों का प्रेम और उनकी सभाओं में उमड़ रहे जन सैलाब को देख कर एनडीए के बड़े नेता घबरा गये हैं.

जनता का मिल रहा भरपूर स्नेह एवं आशीर्वाद : ई अनिल

बथनाहा विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी ई अनिल राम अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को भी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली, खाप खोपराहा, बलहा, इटहरवा व नेपाली बोर्डर स्थित भासर समेत कई पंचायतों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया. उन्होंने इस दौरान टेढ़िया गांव की दर्जनों महिलाओं ने पिछले करीब 7 वर्षों से राशन कार्ड से वंचित रहने की शिकायत की.

दूसरा बैलेट यूनिट अलॉट

मुजफ्फरपुर, गायघाट व कुढ़नी के लिए दूसरा बैलेट यूनिट गुरुवार को अलॉट कर दिया गया.पूरक रेंडमाइजेशन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह के साथ गायघाट ,कुढ़नी और मुजफ्फरपुर के निर्वाची पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जिले के तृतीय चरण में 7 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर, गायघाट व कुढ़नी में 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण पूरक रेंडमाइजेशन किया गया

Nitish kumar Rally: खगड़िया में नीतीश कुमार की रैली, सुनें LIVE

चुनावी मैदान में फिर उतरे डिप्टी सीएम

कोरोना को मात देने के बाद फिर एक बाद बार चुनावी मैदान में उतरे डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार के सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो.

Bihar Election 2020 Live Update: तेज प्रताप यादव ने लगाया चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप
Bihar election 2020 live update: तेज प्रताप यादव ने लगाया चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप 1

Shiv sena on Munger: शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मुंगेर में हुई घटना हिंदुत्व पर हमला है अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल में होती थी, तो वहां के राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते थे, लेकिन अब तक न बिहार के राज्यपाल और न ही भाजपा नेता ने कोई सवाल उठाया है.

Munger Violence: मुंगेर गोलीकांड पर चिराग ने किया सीएम नीतीश पर वार

मुंगेर गोलीकांड पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी पूरी तरह से मुख्यमंत्री की बनती है, पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चलीं, किसी ने तो आदेश दिए होंगे. बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी.

Rajnath singh rally in bihar: आज भागलपुर में राजनाथ सिंह की रैली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को भागलपुर के पीरपैंती के शेरमारी बाजार स्थित प्रगति मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. वह पटना एयरपोर्ट से सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और सभा स्थल पर 11.40 बजे पहुंचेंगे. 11.45 से 12.15 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे.

दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला

बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को चुनाव होना है. जिसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत राजद की 27 विधायकों की किस्मत का फैसला भी इसी दिन होना है. वहीं एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों का भी इस दिन राजनीतिक भविष्य तय होने वाला है.

CM Nitish kumar Rally: CM नीतीश आज यहां करेंगे रैली

नीतीश कुमार शुक्रवार को खगड़िया, सीतामढ़ी और शिवहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद की पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के पूर्व विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर और ललन कुमार सर्राफ भी मौजूद रहेंगे.

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला

Tejashwi Yadav Attack CM Nitish: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साध. कहा कि नीतीश कुमार मानते हैं कि उन्होंने बिहार में 15 वर्ष के शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग चौपट करने के साथ-साथ दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद किया है. वह इसलिए बेरोजगारी, नौकरी, कारख़ाने, निवेश और पलायन पर कभी कुछ नहीं बोलते. क्या उन्हें इन मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए? बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें