Loading election data...

Bihar Election 2020, PM Modi Rally Update: ‘मिशन बिहार’ के दूसरे चरण पर पीएम मोदी, कहा- जंगलराज से सावधान रहें, विकास की सरकार चुनें

Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE Update, Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा. मगर उससे पहले एक बार फिर एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महागठबंधन के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आएंगे. पीएम मोदी आज जहां चार जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. Bihar Assembly Election और बिहार चुनाव 2020 से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें prabhat khabar के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2020 3:59 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE Update, Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा. मगर उससे पहले एक बार फिर एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महागठबंधन के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आएंगे. पीएम मोदी आज जहां चार जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. Bihar Assembly Election और बिहार चुनाव 2020 से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें prabhat khabar के साथ

लाइव अपडेट

पहले चरण के बाद सबकुछ साफ हो गया है

पश्चिमी चंपारण में पीएम मोदी ने चुनावी सभा में बताया कि बिहार के लोगों ने कोरोना संकट में भी जबरदस्त मतदान करके सारी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है. पहले चरण के बाद मतदाताओं का मूड सामने आ चुका है.

राजद के शासन में लोगों में रहा खौफ- पीएम मोदी

राजद शासन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा उस समय लोग नई गाड़ी शोरूम से निकालने के बाद उस पर खरोंच लगाते थे ताकि उसे छीना ना जा सके. लोगों को हमेशा अपनी संपत्ति की चिंता होती थी.

मातृभाषा में मेडिकल, इंजीनियर की पढ़ाई

पीएम मोदी ने कहा बिहार में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज का सपना पूरा होगा. अंग्रेजी नहीं बोलने वालों को भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का मौका मिलेगा.

कश्मीर के लोगों का भरोसा पूरा करेंगे

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. घाटी से आर्टिकल-370 हटाने के बाद विरोधियों की तमाम आशंकाएं बेकार साबित हुई. पीएम मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाने की आवाज उठ रही है.

राम मंदिर बनने का इंतजार पूरा हुआ 

पीएम मोदी ने कहा कि थारू जनजाति के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर काम हो रहा है. चंपारण की धरती रामायण काल से ही प्रभु राम और माता सीता का साथ दिया है. हमारे वनवासी साथी पीढ़ियों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहे थे.

गरीब तक सरकार की सुविधा पहुंची- पीएम मोदी

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि जल, जीवन मिशन के जरिए 4.25 लाख परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया गया है. दूसरों तक भी यह सुविधा पहुंचने ही वाली है. गरीबों को पक्के घर दिए जा चुके हैं. चार लाख बहनों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया है. पश्चिम चंपारण के 2.5 लाख किसान परिवारों के खाते में सीधे 200 करोड़ जमा किया गया. हर गरीब तक सरकार पहुंची है, सरकार की सुविधा पहुंची है.

बापू ने गांव को स्वावलंबन का सपना दिखाया

पीएम मोदी ने जिक्र किया कि बापू ने गांव को स्वावलंबी बनने का सपना दिखाया था. आज फिर चंपारण के लोगों को आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर भारत के रोड़े को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाने का संकल्प लेना होगा.

चंपारण से देश को दिशा मिली- पीएम मोदी 

पश्चिमी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी का भोजपुरी भाषा में स्वागत किया. उन्होंने कहा चंपारण की धरती से देश को दिशा मिली. इस धरती ने बाबू के चंपारण सत्याग्रह को देखा है. यहीं से राष्ट्रपिता बापू ने देश को स्वच्छता का सपना दिखाया. आज दुनिया उसे मान रही है.

पश्चिमी चपारण में पीएम मोदी की चुनावी सभा LIVE

]

पॉलिटिकल पंडितों को बिहार के बारे में पता नहीं

पीएम मोदी ने सभा के दौरान एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा बिहार चुनाव में एनडीए मतलब- बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी, को समर्थन दें. तंज कसा कि दिल्ली के पॉलिटिकल पंडितों को 10 नवंबर को सबक मिल जाएगा. पहले चरण के मतदान के बाद पॉलिटिकल पंडितों ने अजीब तर्क दिए थे.

एनडीए सरकार गरीबों-किसानों की मददगार

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर गरीबों, किसानों के कल्याण की योजनाएं दोबारा चलाई जाएगी. एनडीए ने बिहार को बीमारू राज की श्रेणी से बाहर निकाला. जंगलराज में बिहार की हालत खराब हो चुकी थी.

जंगलराज के युवराज से अलर्ट रहना होगा

पीएम मोदी ने चुनावी सभा के दौरान जंगलराज को लेकर खूब तंज कसे. कहा कि महागठबंधन के साथ देश के टुकड़े करने वाले बाराती बनकर जुटे हुए हैं. इनको मौका मिला तो बिहार फिर से जंगलराज के खतरनाक दौर में पहुंच जाएगा. इसके लिए बिहार को सावधान रहना है. जंगलराज के युवराज से सभी को अलर्ट रहना है.

कोरोना संकट में हमने काफी काम किया

पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी ने कहा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सही समय पर लॉकडाउन किया गया. गरीब परिवारों के लिए छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई. किसानों की मदद के लिए हर जरूरी कदम भी उठाए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान किसानों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.

पूर्वी चंपारण से पीएम मोदी LIVE

]

बरौनी के खाद कारखाने को नया जीवन मिल रहा: मोदी

आगे उन्होंने बरौनी का खाद कारखाना पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह अपने आप बन्द नहीं हुआ था, ये उनकी गलत नीतियों के कारण बन्द हुआ था जो आज बड़ी-बड़ी बातें करके, लोक लुभावनी चर्चाएं करते हैं. आज आपके आशीर्वाद से बरौनी के खाद कारखाने को भी नया जीवन मिल रहा है.

कर्पूरी ठाकुर जी ने एक इंटरव्यू में कही थी ये बड़ी बात..

पीएम ने कहा- जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने एक इंटरव्यू में कहा था- सत्ता के आसपास अवसरवादियों को शरण या तरजीह बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए. वर्ना वो मुझे नहीं तो मेरे बेटे या संबंधियों को भ्रष्ट करेंगे. कर्पूरी ठाकुर जी के बाद, बिहार के लोगों ने इस बात को 100 फीसदी सच होते देखा है.

नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले निवेश का माहौल बना सकते हैं?

उन्होंने कहा, जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या?

चुनाव आते ही जपते हैं गरीब-गरीब की माला

पीएम मोदी ने कहा- इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब...जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.

जंगलराज की विरासत वालों ने हर जगह पाप, भ्रष्टाचार पहुंचाया: पीएम

जंगलराज की विरासत वाले क्या अच्छा माहौल देंगे. इन्हें चुनावों में गरीबों की याद आती है. इन्होंने हर जगह पाप, भ्रष्टाचार पहुंचाया. उन्होंने पूछा- नक्सलवाद का साथ देने वाले निवेश का माहौल दे पाएंगे?

विकास के हर प्रयास का करते हैं विरोध : मोदी

उन्होंने कहा कि सुशासन से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया जा सकता है. जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे.

NDA का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास

NDA का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. NDA सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट ना जाए. सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए. यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है.

अपने परिवार के लिए काम कर रही पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? : PM Modi

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों का काफिला बना, तो किसका बना.

कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल की जन्म जयंती पर भी स्मरण नहीं किया

सरदार साहब ने पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ देश के लिए लगाया की नहीं? सरदार साहब कांग्रेस पार्टी के थे कि नहीं? फिर भी कांग्रेस पार्टी कल सरदार पटेल की जन्म जयंती पर उनका स्मरण तक नहीं किया.

देश में दो तरह के गठबंधन, एक पारिवारिक और दूसरा देश को समर्पित

पीएम मोदी ने कहा- आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है. वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं.

बिहार के बेटे-बेटियां कर रहे NDA पर भरोसा

बिहार के बेटे-बेटियां, जिन्हें आज मुद्रा लोन मिल रहा है, बैंकों ने जिनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें IIT-IIM-एम्स मिल रहा है, वो आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए NDA पर भरोसा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा- जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं. जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है.

हर सर्वे NDA की जीत का दावा कर रहा: PM मोदी

समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- हर सर्वे NDA की जीत का दावा कर रहा है. पहले चरण में एनडीए ने बाजी मार ली है. उन्होंने कहा कि बहनें दोबारा बनवा रहीं NDA की सरकार, युवा कर रहे भरोसा. आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं. आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नितीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है.

थोड़ी देर में मोदी की सभा समस्तीपुर में

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में चार रैलियां है. उन्होंने छपरा में सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. अब वे थोड़ी देर में समस्तीपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. इसके बाद उनकी जनसभाएं मोतिहारी और बगहा में भी हैं. यह रैलियां तीन तारीख को होने वाले बिहार चुनाव के दूसरे फेज में अहम भूमिका निभा सकती है.

स्वार्थी तत्वों को बिहार से रखें दूर, बिहार का होगा कल्याण: मोदी

उन्होंने लोगों से मतदान का समय याद रखने की अपील करते हुए कहा कि इन स्वार्थी तत्वों को बिहार से जितनी दूर रखेंगे, बिहार का उतना ही कल्याण होगा.

सोशल मीडिया के एक वायरल वीडियो पर बोले मोदी..

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के एक वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के एक गांव की महिला से जब पूछा गया कि मोदी को वोट क्यों दोगी, तो महिला ने कहा- मोदी हमरा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका वोट न देबे, त का तोहरा के देब. उन्होंने इस वीडियो को जंगलराज के युवराज को आईना दिखाने वाला वीडियो बताया.

रेलवे, बैंकिंग समेत अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मेादी ने कहा, ये सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग में, तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है. अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है.

बाहर मत निकलना, बाहर ‘लकड़सुंघवा’ घूम रहा है..

उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थीं-वो कहती थीं- घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना, बाहर ‘लकड़सुंघवा’ घूम रहा है. बच्चों की माताएं उन्हें लकड़सुंघवा से क्यों डराती थीं?

पुलवामा हमले पर बोले मोदी

पुलवामा हमले पर PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल में ही पड़ोसी देश ने सच्चाई को स्वीकार किया है. विपक्ष ने तोड़ा था सेना का मनोबल. उन्होंने बोला कि इससे उन लोगों के भी नकाब उतर गया, जिन्होंने पुलवामा के बाद हर वैसी बात की, जिससे हमारे जवानों का मनोबल टूटता है.

अपने सिंहासन को बचाने के लिए लड़ रहे डबल युवराज

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में तेजस्वी और राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आज बिहार में डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

जंगल राज के लोग अपने परिवार के लिए ही पैदा हुए: पीएम मोदी

जंगल राज के लोग अपने परिवार के लिए ही पैदा हुए हैं, परिवार के लिए जी रहे हैं, परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उनको बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं, बिहार के युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है.

छठ पूजा को कैसे मनाएंगे, इसकी चिंता छोड़ दें: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा!

एक युवराज बिहार में जंगलराज के युवराज से मिल गया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था. वहां के एक युवराज, अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं.

इतने बौखला गए विपक्ष वाले की मुझे गाली देने लगे: पीएम मोदी

आप लोगों का यह प्यार, यह अपनापन कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा. उनकी रातों की नींद उड़ गयी है, बौखलाहट में वे मोदी को गाली दे रहे हैं. मुझे गाली दे दीजिए, लेकिन बिहार की जनता पर गुस्सा मत उतारिए.

पहले चरण के मतदान से साफ, नीतीश बाबू की बनेगी सरकार

पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका में अभिनंदन करता हूं.

बिहार दौरे से पहले पीएम ने दिया संदेश

बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- कल रविवार के दिन बिहार के लोगों के बीच रहूंगा। लोकतंत्र के महापर्व में छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लूंगा.

PM modi Rally in Bihar: पीएम मोदी पटना पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश सहित भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी कुछ देर में छपरा के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री की आज बिहार में है चार चुनावी सभा है. पहली रैली छपरा में ही है. नीतीश कुमार भी दो जगहों पर होंगे साथ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:45 बजे समस्तीपुर पहुंच रहे हैं. कोरोना काल के बीच प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

इन जगहों पर होगी पीएम मोदी की रैली

आज पीएम मोदी सबसे पहले छपरा में हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में होगी. समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली तीसरी चुनावी जनसभा में भाजपा के छह, जदयू के 15 प्रत्याशी और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे. वहीं, पश्चिमी चंपारण के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉलेज की रैली से भाजपा के नौ और जदयू कोटे के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार व एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे. पीएम की रैली के लिए एनडीए के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है.

Bihar Election: आज बढ़ेगा बिहार का सियासी तापमान

पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार के दौरे पर हैं ऐसे में सभी दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा चिराग पासवान समेत एनडीए और महागठबंधन के सभी बड़े नेता अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.

Rahul gandhi rally in bihar: राहुल गांधी की बिहार में दो सभाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन और चार नवम्बर को फिर बिहार आ रहे हैं. दोनों दिन वह दो-दो चुनावी सभाएं करेंगे. वो इस बार भी मतदान के दिन बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी भी उस दिन बिहार में रहेंगे. कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की तीन नंवबर को किशनगंज और कटिहार में सभा होगी. उसी दिन दूसरे चरण की वोटिंग है. दूसरे दिन चार नंवबर को भी वह बिहार आएंगे. उस दिन अररिया और बिहारीगंज में उनकी चुनावी सभाएं होंगी.

PM Modi Rally in Bihar: बिहार में PM मोदी की 4 रैलियां, दो में साथ रहेंगे सीएम नीतीश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बिहार के चार जिलों छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. समस्तीपुर और बगहा की चुनावी जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

Posted by: Utpal Kant

Exit mobile version