Bihar Assembly Election 2020, Chirag Paswan Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला करने वाले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. खास बात यह है कि चिराग पासवान जहां भी जा रहे हैं वहां ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के बारे में लोगों से बातें करने से नहीं चूकते हैं. इसके अलावा लोजपा नेता चिराग पासवान का बिहार सरकार पर हमला भी लगातार जारी है. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
शेखपुरा-जमुई मुंगेर मेरा घर है।आज अपने घर शेखपुरा में अपने साथी जनाब इमाम गजाली जी के लिए आशीर्वाद माँगने आया हूँ।आप सभी के आशीर्वाद से सभी लोजपा प्रत्याशी #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित हैं। जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब।#असम्भवनीतीश pic.twitter.com/t8OebO6pJ8
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
बिहार चुनाव के लिए लोजपा ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया है. इसको देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जहां भी जा रहे हैं लोगों से अपने नारे के बारे में बातें कर रहे हैं. गुरुवार को शेखपुरा, सिकंदरा में प्रचार के दौरान भी चिराग पासवान ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के नारे के बारे में लोगों से बात की. वोट मांगने आने वाले जेडीयू नेताओं से पांच साल का हिसाब मांगने की अपील भी की.
विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना ज़रूरी होता है।पिछले 5 साल में आदरणीय @NitishKumar जी के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं।चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जाँच करवाऊंगा और दोषीयो को जेल भेजूँगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
खास बात है लोजपा नेता चिराग पासवान सोशल मीडिया से बिहार सरकार पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में विकास के कार्यों का क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार को ईमानदार होने की बात कही है. चिराग के मुताबिक बिहार में अफसरशाही हावी हुई है. सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं. सत्ता में आने के बाद घोटालों की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.
Posted : Abhishek.