​तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री डिबेट की दी खुली चुनौती, बिहार चुनाव में नई परंपरा शुरू करने की मंशा

Bihar Assembly Election 2020, Tejashwi Yadav Latest News: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के डिबेट का दौर जारी है. उसी तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट्स के बीच डिबेट कराए जाने की मांग की गई है. यह मांग महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने किया है. तेजस्वी ने ट्वीट करके बिहार से मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के बीच डिबेट परंपरा शुरू करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 11:57 AM

Bihar Assembly Election 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच डिबेट का दौर जारी है. उसी तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट्स के बीच डिबेट कराए जाने की मांग की गई है. यह मांग महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बिहार से मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के बीच डिबेट परंपरा शुरू करने की मांग की है.

तेजस्वी यादव की ट्वीट में क्या है?

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. दूसरी तरफ महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें, लोकतंत्र की जननी बिहार से चीफ मिनिस्ट्रियल डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए. जनता को डिबेट सुन ऐसा मुख्यमंत्री चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक और तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो.

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले 10 लाख नौकरी देने के वायदे पर भी जवाब दिया. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के नौकरी देने के लिए पैसे से जुड़े सवाल पर पलटवार किया.


अमेरिका का प्रेसिडेंशियल डिबेट

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो सबसे प्रमुख कैंडिडेट उभरकर आते हैं. उन दोनों में कई मुद्दों को लेकर पब्लिक के बीच में डिबेट होती है. डिबेट से अमेरिका की जनता और दुनिया से जुड़ी उनकी नीति की जानकारी मिलती है. कुछ सालों से अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट्स के बीच होती रही है. डिबेट में लीड लेने वाले को चुनाव में बढ़त भी मिलती है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version