पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने एक बार फिर एनडीए नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एनडीए नेता प्रतिदिन तेजस्वी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
उन्हें भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, 10 लाख लोगों को रोजगार देने के मामले में उन्होंने दावा किया है कि इतने रोजगार देने के लिए पार्टी के पास पूरा ब्लूप्रिंट है.
मनोज झा ने कहा कि सिर्फ 10 नवंबर तक इंतजार करें. एक अणे मार्ग में एक युवा चेहरा आयेगा. तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि बड़ा काम करने के लिए बड़ी शिक्षा से ज्यादा बड़े आत्मबल की जरूरत होती है, जो तेजस्वी के पास है.
तमिलनाडु के दिवंगत नेता कामराज की शैक्षणिक योग्यता बेहद कम थी, इसके बावजूद वे सफल मुख्यमंत्री साबित हुए.
उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री के इंजीनियर होने के बावजूद बिहार में पुल लोकार्पण के दौरान क्या नहीं टूटे? ऐसी शिक्षा का क्या फायदा हुआ?
राजद के घोषणापत्र में हो रही देरी को लेकर कहा कि तेजस्वी के लगातार व्यस्त रहने की वजह जारी नहीं हो सका है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में राजद इसे जारी कर देगा. चिराग को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा चिराग मुख्यमंत्री से सही सवाल कर रहे हैं.
Posted by Ashish Jha