Bihar Election 2020: राजद में शामिल होंगे जदयू से निकाले गए मंत्री श्याम रजक, विधानसभा स्पीकर को सौंपने निकले अपना इस्तीफा…

पटना: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे जदयू नेता श्याम रजक ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि वो राजद में शामिल होंगे. वो विधानसभा अध्यक्ष के पास मंत्रिमंडल और विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपने निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित नहीं किया गया है. मैं स्वयं विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना त्याग पत्र सौंपने जा रहा हूँ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 11:53 AM

पटना: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे जदयू नेता श्याम रजक ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि वो राजद में शामिल होंगे. वो विधानसभा अध्यक्ष के पास मंत्रिमंडल और विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपने निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित नहीं किया गया है. मैं स्वयं विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना त्याग पत्र सौंपने जा रहा हूँ.

राजद में शामिल होंगे श्याम रजक

श्याम रजक ने कहा कि मैँ उस जगह कभी नहीं रह सकता जहां समाजिक न्याय छीन ली जाती हो. वहीं जदयू ने श्याम रजक को रविवार के दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.श्याम रजक के पार्टी से हटाए जाने के बाद उनके राजद में शामिल होने की अटकले तेज हो गई थी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो राजद में शामिल होने जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: अमित शाह से मिलने के बाद चिराग खोल सकते हैं अपना पत्ता, कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के लिए दी यह नसीहत…

श्याम रजक की छवि जदयू और नीतीश सरकार में दलित नेता के रूप में रही. वह राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे. राजद में शामिल होने के बाद अब चुनाव के ठीक पहले यह जदयू के लिए बड़ा झटका हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि उद्योग विभाग में एक अधिकारी की तैनाती को लेकर मंत्री श्याम रजक नाराज चल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह अपने दफ्तर भी नहीं जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version