पटना: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे जदयू नेता श्याम रजक ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि वो राजद में शामिल होंगे. वो विधानसभा अध्यक्ष के पास मंत्रिमंडल और विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपने निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित नहीं किया गया है. मैं स्वयं विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना त्याग पत्र सौंपने जा रहा हूँ.
श्याम रजक ने कहा कि मैँ उस जगह कभी नहीं रह सकता जहां समाजिक न्याय छीन ली जाती हो. वहीं जदयू ने श्याम रजक को रविवार के दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.श्याम रजक के पार्टी से हटाए जाने के बाद उनके राजद में शामिल होने की अटकले तेज हो गई थी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो राजद में शामिल होने जा रहे हैं.
Around 99% of people in Janata Dal (United) party are upset from Bihar CM Nitish Kumar but are unable to form a decision. I don't know about others but I am joining Rashtriya Janata Dal: Shyam Rajak, who was removed y'day from Bihar Industries Min's post & also expelled from JDU pic.twitter.com/eGIsQZXkFC
— ANI (@ANI) August 17, 2020
श्याम रजक की छवि जदयू और नीतीश सरकार में दलित नेता के रूप में रही. वह राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे. राजद में शामिल होने के बाद अब चुनाव के ठीक पहले यह जदयू के लिए बड़ा झटका हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि उद्योग विभाग में एक अधिकारी की तैनाती को लेकर मंत्री श्याम रजक नाराज चल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह अपने दफ्तर भी नहीं जा रहे थे.
I have not been expelled, I am going to give my resignation to the Speaker. I can not stay where social justice is being stripped: Shyam Rajak, who was removed by Bihar CM Nitish Kumar yesterday from the post of Bihar Industries Minister and also expelled from Janata Dal (United) pic.twitter.com/pVe4G31CEM
— ANI (@ANI) August 17, 2020