Loading election data...

Bihar Election 2020: Mirzapur-2 के कालीन भैया का खास मैसेज, वोटिंग के पहले पढ़ लीजिए हर बात

Bihar Election 2020: Mirzapur 2 Latest News, Pankaj Tripath Latest Update: अमेजन प्राइम वेबसीरीज (Amazon Prime Webseries) ‘मिर्जापुर-2’ (Mirzapur-2) को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. हर किसी की जुबान पर ‘मिर्जापुर-2’ का डायलॉग है. कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू पंडित के डायलॉग पर ठहाकों का दौर जारी है. क्या आपको पता है ‘मिर्जापुर-2’ के कालीन भैया का भी बिहार चुनाव से खास कनेक्शन है. ‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आपसे कुछ कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 8:22 AM
an image

Bihar Assembly Election 2020: अमेजन प्राइम वेब सीरीज मिर्जापुर-2’ (Mirzapur 2) को लेकर जबरदस्त क्रेज है. हर किसी की जुबान पर मिर्जापुर-2 का डायलॉग है. कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू पंडित के डायलॉग पर ठहाके लग रहे हैं. क्या आपको पता है मिर्जापुर-2 के कालीन भैया का भी बिहार चुनाव से खास कनेक्शन है. मिर्जापुर वेबसीरीज के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) आपसे कुछ कह रहे हैं. उनकी बातें सुनना सबसे ज्यादा जरूरी है. चलिए हम आपको बताते हैं उनका खास मैसेज.

चुनाव के लिए कालीन भैया की खास अपील

बिहार विधानसभा चुनाव (bihar Chunav 2020) को लेकर प्रचार अभियान जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी फेयर और कोरोना संक्रमण फ्रीइलेक्शन को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है. मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. आयोग के स्टेट इलेक्शन आइकॉन पंकज त्रिपाठी (मिर्जापुर के कालीन भैया) ने भी बिहार के मतदाताओं के लिए खास अपील जारी की है.


कोरोना संक्रमण से बचाव के खास इंतजाम

पंकज त्रिपाठी ने वोटिंग के पहले एक खास संदेश जारी किया है. संदेश में आयोग की तैयारियों का जिक्र किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि कोरोना संकट में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने क्या-क्या इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर आने वालों को कैसी सुविधाएं दी जाएगी. खास संदेश के अंत में पंकज त्रिपाठी मतदाताओं से कहते हैं- आयोग ने कर ली है तैयारी, अब आपकी है बारी.

मतदान के दौरान क्या-क्या किया जाएगा?

वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं हर बूथ को मतदान से एक दिन पहले और मतदान के दिन समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर लगा रहेगा. मतदान केंद्रों में प्रवेश करने और बाहर निकलने पर साबुन, पानी और सैनिटाइजर दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास सर्किल होंगे. बूथ पर मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने जिम्मेदारी और बुद्धिमानी से वोट डालने की अपील की है.

Also Read: Bihar Election 2020: चुनाव प्रचार करने पहुंचे BJP विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, समर्थकों में आक्रोश

Posted : Abhishek.

Exit mobile version