बिहार चुनाव 2020: कल भागलपुर आयेंगे मोदी, शहर की यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव, जानें और क्या है तैयारी

बिहार चुनाव 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अक्तूबर को हवाई अड्डा में होने वाली चुनावी सभा को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2020 9:01 AM

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अक्तूबर को हवाई अड्डा में होने वाली चुनावी सभा को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. चुनावी सभा के दिन तिलकामांझी से हवाई अड्डा की तरफ चलनेवाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सिर्फ पैदल चलने की व्यवस्था होगी.

इसे लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पुलिस अधीक्षक, सदर एसडीओ, सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सभा के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. नवगछिया, सबौर, सुलतानगंज व शहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों को लेकर लेकर उस दिन के लिए जो बदलाव किये गये हैं.

पीएम आगमन पर हर विभाग का बंटा काम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधान सभा चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने 23 अक्टूबर को हवाई अड्डा आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा समेत सभी तरह का कार्य का दायित्व विभिन्न विभागों को सौंपा गया है. एसएसपी अपने पुलिस पदाधिकारी को हेलीकॉप्टर व हेलिपैड की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त करेंगे.

नगर आयुक्त हेलिपेड की साफ सफाई करायेंगे और सैनिटाइजेशन करेंगे. एसडीओ हवाई अड्डा स्थित हेलिपैड व हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी को नियुक्त करेंगे. वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत ट्रायल के वक्त हवाई अड्डे में सभा आवश्यक सेवा की व्यवस्था करेंगे.

सीएस यहां डॉक्टर, दवा व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हवाई अड्डा के तीनों हेलिपैड का मानक के अनुरूप फिटनेश प्रमाण पत्र व अलग-अलग तकनीकी डाटा के साथ एसपीजी टीम को उपलब्ध करायेंगे. प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी इस दौरान एक यूनिट अग्निशमन दस्ता को तैनात करेंगे.

अस्पताल तैयार : मायागंज अस्पताल पीएम के आगमन से पूर्व पूरी तरह से तैयार हो गया है. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विषम परिस्थिति से निबटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है. नये आइसीयू जिसमें अब तक कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है. उसे सुरक्षित रखा गया है.

नवगछिया : नवगछिया की ओर की छोटी गाड़ियां व एंबुलेंस विक्रमशिला सेतु से दाहिने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए मुख्य शहर व मायागंज तक जायेंगी

सबौर : सबौर की ओर की छोटी गाड़ियांे का ठहराव इंजीनियरिंग कॉलेज

सुलतानगंज : सुलतानगंज-नाथनगर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां दोगच्छी के पास बाइपास होते हुए चलेंगी. टोल प्लाजा से पहले ठहराव होगा.

भागलपुर-शहरी क्षेत्र : शहर के मुख्य मार्ग वन-वे रहेंगे. स्टेशन से तिलकामांझी जाने के लिए वाहनों को लोहिया पुल, घंटाघर चौक होते हुए चलाया जायेगा. तिलकामांझी चौक से स्टेशन जाने के लिए गाड़ियां को मनाली चौक, आदमपुर चौक, मानिक सरकार, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार, सराय चौक व रामसर चौक होते चलाया जायेगा.

मुख्य शहर में आनेवाले बाहरी वाहनों की पार्किंग सैंडिस कंपाउंड में होगी. छोटी व हल्की गाड़ियां हाउसिंग बोर्ड की ओर से जिलाधिकारी आवास होते हुए मायागंज की ओर जा सकेंगी. ग्लोकल हॉस्पिटल की ओर की सड़क पर दो बाइक सवार जवानों की प्रतिनियुक्ति है, जो हवाई अड्डा के दक्षिणी व पूर्वी चहारदीवारी के पास से लोगों की भीड़ को हटायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version