Bihar Election 2020: मुजफ्फरपुर विधान सभा का हाल, तीन विधायक समेत आठ उम्मीदवार 60 के पार

Bihar Election 2020, Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav, Candidate Details: युवाओं का जहां राजनीति की ओर से रूझान बढ़ा है. वहीं बड़े बुजुर्ग राजनीति के खिलाड़ी भी विधान सभा चुनाव में अपने लोहा मनवाने के लिए मैदान में उतरे है. जिले में चरण में पांच विस साहेबगंज, पारू, बरूराज, कांटी व मीनापुर में 60 साल से अधिक के आठ उम्मीदवार फिर अपना जोर दिखाने के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2020 12:45 PM
an image

Bihar Election 2020, Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav, Candidate Details: युवाओं का जहां राजनीति की ओर से रूझान बढ़ा है. वहीं बड़े बुजुर्ग राजनीति के खिलाड़ी भी विधान सभा चुनाव में अपने लोहा मनवाने के लिए मैदान में उतरे है. जिले में चरण में पांच विस साहेबगंज, पारू, बरूराज, कांटी व मीनापुर में 60 साल से अधिक के आठ उम्मीदवार फिर अपना जोर दिखाने के लिए तैयार है. इनमें तीन निवर्तमान विधायक भी शामिल है. इन पांच विस की बात करे तो 95 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है. बिहार चुनाव 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

इसमें विभिन्न दलों के साथ काफी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार है. गायघाट से राजद में लंबे समय तक विधायक रहने के बाद हाल ही में जदयू का दामन थामे महेश्वर प्रसाद यादव 70 साल के हो चुके है. हालांकि अभी भी चुनावी सभा में वह काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे है.

बरूराज से राजद के नंद कुमार राय भी 65 वर्ष के हो चुके है. नंद कुमार राय राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते है. इनके बड़े भाई स्वर्गीय शशि राय लंबे समय तक विधायक रह चुके थे. इस बार के चुनाव में शशि कुमार राय के पुत्र राकेश कुमार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. यहां चाचा व भतीजा आमने सामने है.

साहेबगंज से राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री राम विचार राय की उम्र भी 65 साल हो चुकी है. राम विचार राय का मुकाबला वीइपी के उम्मीदवार सह पूर्व विधायक राजू सिंह व लोजपा के 67 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह से है. वैसे साहेबगंज से अन्य उम्मीदवार भी खुद को रेस में बता रहे है.

इसके अलावा मीनापुर से निर्दलीय उम्मीदवार विनय कुमार सिंह 60 साल के हो चुके है. कांटी से लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह 69 साल के व जय महाभारत पार्टी की कृष्णा देवी 65 साल की है. गायघाट से निर्दलीय प्रत्याशी विंदेश्वर महतो 71 के हो चुके है.

Also Read: Bihar Election 2020: बगहा, छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में PM Modi की सभा कल, हेलीपैड से सभास्थल और VIP पार्किंग तक सारी तैयारियां पूरी
Also Read: Chhath और Diwali में सावधानी से करें ‘No Cost EMI’ ऑफर का उपयोग, जानें कितना Hidden Charges वसूलती है बैंक

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version