Bihar Election 2020 : PhD पास, रिवॉल्वर रखने का शौक… जानिए लालू पार्टी के इस उम्मीदवार के बारे में

Bihar election 2020, rjd candidate : कुढनी से राजद प्रत्याशी 58 साल के अनिल कुमार सहनी के पास कुल 400 ग्राम सोना जिसकी कीमत 13.28 लाख व छह किलो चांदी कीमत 3.34 लाख की है. इनके पास डेढ लाख की टीवी व 1.05 लाख का रिवॉल्वर भी है. नकद दोनों को मिलाकर 72 हजार, कुल जमा व निवेश इनके पास 17.87 लाख व पत्नी के पास 28.44 लाख है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 8:28 AM
an image

Bihar Election News : कुढनी से राजद प्रत्याशी 58 साल के अनिल कुमार सहनी के पास कुल 400 ग्राम सोना जिसकी कीमत 13.28 लाख व छह किलो चांदी कीमत 3.34 लाख की है. इनके पास डेढ लाख की टीवी व 1.05 लाख का रिवॉल्वर भी है. नकद दोनों को मिलाकर 72 हजार, कुल जमा व निवेश इनके पास 17.87 लाख व पत्नी के पास 28.44 लाख है.

सहनी के पास 1.10 करोड़ की जमीन, व पत्नी के पास 20 लाख की जमीन है. इनके ऊपर 15.29 लाख का लोन भी है. आजीविका सामाजिक कार्यकर्ता व पेंशन, इन्होंने समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ले रखी है. कुछ मामले कोर्ट में है

वहीं नगर विस से कांग्रेस प्रत्याशी 57 साल के विजेंद्र चौधरी से अधिक जमा व निवेश उनकी पत्नी के नाम पर है. शपथ पत्र के अनुसार विजेंद्र की सालाना आय 6.10 लाख व कुल जमा निवेश 27.63 लाख. जबकि इनकी पत्नी की सालाना आय 2.70 लाख व कुल जमा निवेश 70.31 लाख है.

खुद के पास 53 हजार व पत्नी के पास 2.39 लाख कैश है. इनके नाम पर कुल 1.65 करोड़ की जमीन व पति पत्नी मिलाकर 36.21 लाख का लोन है. शिक्षा में स्नातक विजेंद्र के पास एक बंदूक, एक रायफल व एक रिवॉल्वर भी है. इनके ऊपर करीब एक दर्जन मामले जिले के विभिन्न थाने व न्यायालय में है.

Also Read: Bihar Election 2020 : पीएम मोदी की मुजफ्फरपुर में जनसभा 28 अक्तूबर को, 20 विधानसभा में LED से होगा इसका प्रसारण

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version