Bihar Election 2020, News Update: बिहार के चुनावी बिसात पर इस बार भी कई बाहुबली भी अपना दांव आजमा रहे हैं. वहीं कई बड़े बाहुबली नेता अपनी पत्नी के सहारे राजनीतिक जमीन बचाने में जुटे हुए है. किसी कारण से जो खुद चुनावी दंगल में नहीं उतर सकते उन्होंने अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया है. आइए जानते हैं राज्य के पांच बड़े बाहुबली के बारे में, जिसके बदले उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही है. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
1. विभा देवी- विभा देवी बाहुबली राज वल्लभ यादव (Raj valabh yadav news) की पत्नी है. विभा देवी को राजद ने नवादि से टिकट दिया है बाहुबली राज वल्लभ यादव अभी जेल में है, विभा देवी लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुकी है.
2. लवली आनंद- लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan Saharsa) की पत्नी है. लवली आनंद को राजद ने सहरसा से टिकट दिया है. इसके अलावा लवली आनंद के बेटे चेतन भी शिवहर से मैदान में है.
3. पूनम कुमारी- पूनम कुमारी बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी है. रणवीर यादव का दबदबा सीमांचल में है. पूनम को जदयू ने खगड़िया से टिकट दिया है.
4. नीलम देवी– नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह (Anant singh Mokama) की पत्नी है. अनंत सिंह अभी जेल मेंं बंद है. अनंत सिंह राजद से मोकामा चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे चुनाव में अनंत सिंह की तरफ से उनकी पत्नी ही प्रचार कर रही है.
5. मनोरमा देवी– मनोरमा देवी जदयू की टिकट पर अतरी से चुनाव लड़ रही है. मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव बाहुबली थे. हाल ही में उनकी मौत बीमारी के कारण हुई है. बीते साल मनोरमा के बेटे रॉकी मीडिया की सुर्खियों में तब आए थे, जब एक रोड एक्सिडेंट में मारपीट किया था.
Also Read: Bihar Chunav 2020 : मुंगेर में नहीं साफ हो रहा जनता का मिजाज, जदयू व राजद दोनों की प्रतिष्ठा दांव
Posted By : Avinish Kumar Mishra