बिहार चुनाव 2020: नीतीश का राजद पर वार, 15 साल में एक लाख नौकरी ही दे सकी पति-पत्नी सरकार
बिहार चुनाव 2020: हमारी सरकार ने 15 साल में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी.
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं. लेकिन, पति-पत्नी सरकार 15 साल तक सत्ता में रही, फिर भी वे एक लाख नौकरियां ही दे सके, जबकि हमारी सरकार ने 15 साल में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी.
मुख्यमंत्री गुरुवार को सीवान जिले के दरौंदा, समस्तीपुर जिले के हसनपुर व विभूतिपुर और मुजफ्फरपुर के मीनापुर व पारू विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग नौकरियों को लेकर राजद के झूठे वादों के झांसे में नहीं आएं.
अगर कोई यह दावा करता है कि एक ही दिन में बहुत सारे रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे, तो यह मजाक है. आज अगर कोई रोजगार, आय और विकास चाहता है तो उन्हें नये कौशल सीखने होंगे और हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कौशल को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमें फिर से मौका दें और हम बिहार के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे.
नीतीश कुमार ने राज्य में लड़कियों और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पुरुष और महिलाएं मिलकर राज्य की समृद्धि के लिए काम करें.
उन्होंने कहा कि हमने राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले हैं. आठ और केंद्र सरकार की मदद से स्थापित किये जा रहे हैं और राज्य सरकार तीन और मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के समय में, यहां तक कि केंद्र द्वारा दिये गये धन का इस्तेमाल विकास के उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाता था. पति-पत्नी की सरकार 15 साल तक चली और उन्होंने केवल अपने लिए काम किया.
Posted by Ashish Jha