Bihar Election 2020: टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं से नीतीश ने कही यह बात, राज्यभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात…
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट मांगने वालों से कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा होने दीजिए. इसके बाद समय पर उचित निर्णय लेंगे. सरकार द्वारा आम लोगों के हित में किये गये कामकाज और पार्टी के प्रचार-प्रसार में सहयोग कीजिए. मुख्यमंत्री ने बुधवार को सुबह 11:15 बजे से जदयू के प्रदेश कार्यालय में राज्यभर से बुलाये गये पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात का सिलसिला करीब आठ घंटे तक शाम 7:15 बजे तक चला.
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट मांगने वालों से कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा होने दीजिए. इसके बाद समय पर उचित निर्णय लेंगे. सरकार द्वारा आम लोगों के हित में किये गये कामकाज और पार्टी के प्रचार-प्रसार में सहयोग कीजिए. मुख्यमंत्री ने बुधवार को सुबह 11:15 बजे से जदयू के प्रदेश कार्यालय में राज्यभर भर से बुलाये गये पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात का सिलसिला करीब आठ घंटे तक शाम 7:15 बजे तक चला.
उम्मीदवारी के लिए दावेदारी चाहने वाले मुलाकातियों में करीब 45 पूर्व मंत्री
उम्मीदवारी के लिए दावेदारी चाहने वाले मुलाकातियों में करीब 45 पूर्व मंत्री, वर्तमान व पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व सांसद थे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे. मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा से भी बड़ी संख्या में उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ता आये थे. बैठक के बाद निकलते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में चिराग पासवान के रुख को लेकर कहा कि कोई खास बात नहीं है.
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया दावा
नीतीश कुमार से मुलाकात कर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि वह जिस काम से आयी थीं, वह हो गया. वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. वहीं, आरा से पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थीं. मिलने के लिए बुलाया गया था, इसलिए आयी हैं. वहीं, पश्चिमी चंपारण के गोविंदगंज की पूर्व विधायक मीना देवी ने कहा कि वह टिकट के लिए आयी थीं. इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से आये पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में काम किया है. इसलिए वहां से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है.
Also Read: Bihar Election 2020: महागठबंधन में मांझी के बाद अब रालोसपा के तेवर कड़े, आज आपातकालीन संयुक्त बैठक में ले सकती है कड़ा फैसला…
पूर्व विधायकों ने भी दावेदारी पेश की
पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर दावेदारी पेश की. सभी को मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीटों का अभी बंटवारा नहीं है. इसलिए बंटवारा होने के बाद निर्णय लेंगे. इसके साथ ही गोविंदगंज की पूर्व विधायक ने कहा कि वह तीन बार विधायक रह चुकी हैं. मिलने के लिए बुलाया गया था, इसलिए आयी हैं. पार्टी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा की उम्मीदवारी में महिला आरक्षण लागू करने की मांग की.
बारिश के बावजूद जुटे रहे लोग
मुख्यमंत्री से मिलने आये पार्टी कार्यकर्ता लगातार बारिश के बावजूद डटे रहे. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसमें कार्यकर्ता अपने को बचते-बचाते उत्साहित दिखे. मिलने के लिए बुलाये गये सभी कार्यकर्ताओं के लिए दिन में भोजन का इंतजाम भी प्रदेश कार्यालय परिसर में ही किया गया था. परिसर में सभी के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी थी.
विधानसभा अध्यक्ष सहित ये सभी रहे मौजूद
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya