पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट मांगने वालों से कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा होने दीजिए. इसके बाद समय पर उचित निर्णय लेंगे. सरकार द्वारा आम लोगों के हित में किये गये कामकाज और पार्टी के प्रचार-प्रसार में सहयोग कीजिए. मुख्यमंत्री ने बुधवार को सुबह 11:15 बजे से जदयू के प्रदेश कार्यालय में राज्यभर भर से बुलाये गये पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात का सिलसिला करीब आठ घंटे तक शाम 7:15 बजे तक चला.
उम्मीदवारी के लिए दावेदारी चाहने वाले मुलाकातियों में करीब 45 पूर्व मंत्री, वर्तमान व पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद व पूर्व सांसद थे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे. मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा से भी बड़ी संख्या में उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ता आये थे. बैठक के बाद निकलते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में चिराग पासवान के रुख को लेकर कहा कि कोई खास बात नहीं है.
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि वे जिस काम से आई थीं, उनका काम हो गया. वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. वहीं आरा से पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थीं. मिलने के लिए बुलाया गया था, इसलिए आई हैं. वहीं मोतिहारी से पूर्व विधायक मीना देवी ने कहा कि वे टिकट के लिए आई थीं. इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से आए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में काम किया है.
इसलिए वहां से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है. पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर दावेदारी पेश की. सभी को मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीटों का अभी बंटवारा नहीं है. इसलिए बंटवारा होने के बाद निर्णय लेंगे. इसके साथ ही गोविंदगंज की पूर्व विधायक ने कहा कि वे तीन बार विधायक रह चुकी हैं. मिलने के लिए बुलाया गया था इसलिए आई हैं. पार्टी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर विधानसभा की उम्मीदवारी में महिला आरक्षण लागू करने की मांग की.
चुनाव में टिकट मांगने आयी बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है. विधानसभा में भी करिए. अाप बढ़ेंगे तो मजबूरीवश दूसरे भी देंगे. सीएम ने कहा-हम तो चाहते हैं कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में भी आरक्षण मिले. जदयू अध्यक्ष अब सभी संगठन प्रभारियों से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं.
posted by ashish jha