Bihar Election 2020 : मुजफ्फरपुर विधानसभा में 20 प्रत्याशियों का नामांकन, कोई करोड़पति तो कोई करता है मजदूरी

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Muzaffarpur Election Update, Nomination : शनिवार को 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें कोई करोड़पति है तो कोई मजदूर है. कुढ़नी के राजद प्रत्याशी पीएचडी है. नगर विस से कांग्रेस प्रत्याशी 57 साल के विजेंद्र चौधरी से अधिक जमा व निवेश उनकी पत्नी के नाम पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 7:25 AM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Muzaffarpur Election Update, Nomination : शनिवार को 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें कोई करोड़पति है तो कोई मजदूर है. कुढ़नी के राजद प्रत्याशी पीएचडी है. नगर विस से कांग्रेस प्रत्याशी 57 साल के विजेंद्र चौधरी से अधिक जमा व निवेश उनकी पत्नी के नाम पर है.

शपथ पत्र के अनुसार विजेंद्र की सालाना आय 6.10 लाख व कुल जमा निवेश 27.63 लाख. जबकि इनकी पत्नी की सालाना आय 2.70 लाख व कुल जमा निवेश 70.31 लाख है. खुद के पास 53 हजार व पत्नी के पास 2.39 लाख कैश है. इनके नाम पर कुल 1.65 करोड़ की जमीन व पति पत्नी मिलाकर 36.21 लाख का लोन है. शिक्षा में स्नातक विजेंद्र के पास एक बंदूक, एक रायफल व एक रिवॉल्वर भी है. इनके ऊपर करीब एक दर्जन मामले जिले के विभिन्न थाने व न्यायालय में है.

अनिल के पास 400 ग्राम सोना व 6 किलो चांदी

कुढनी से राजद प्रत्याशी 58 साल के अनिल कुमार सहनी के पास कुल 400 ग्राम सोना जिसकी कीमत 13.28 लाख व छह किलो चांदी कीमत 3.34 लाख की है. इनके पास डेढ लाख की टीवी व 1.05 लाख का रिवॉल्वर भी है. नकद दोनों को मिलाकर 72 हजार, कुल जमा व निवेश इनके पास 17.87 लाख व पत्नी के पास 28.44 लाख है.

इनके पास 1.10 करोड़ की जमीन, व पत्नी के पास 20 लाख की जमीन है. इनके ऊपर 15.29 लाख का लोन भी है. आजीविका सामाजिक कार्यकर्ता व पेंशन, इन्होंने समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ले रखी है. कुछ मामले कोर्ट में है

55 लाख की जमीन रिजवानुल के पास

गायघाट से 50 साल के भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार रिजवानुल हक व उनकी पत्नी के पास कुल नकदी 65 हजार रुपये है. कुल जमा व निवेश 4.51 लाख. जमीन 55 लाख की है. पेशा कृषि व व्यवसाय है. इनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर है. शपथ पत्र के अनुसार इनके ऊपर कोई मामला नहीं है.

मजदूरी व समाजसेवा करते राजपाल

गायघाट से राष्ट्रीय जन विकास पार्टी के उम्मीदवार राजपाल दास के पास कुछ खास नहीं है. 37 साल के राजपाल व उनकी पत्नी के पास 60 हजार नकद, कुल जमा व निवेश 1.27 लाख है. इनके ऊपर कोई लोन नहीं है. इनका पेशा मजदूरी व समाजसेवा है. इनके ऊपर कोई मामला नहीं है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version