गया : बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे एक प्रत्याशी ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह ने सोमवार की शाम समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
डीएम ने बताया कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 172 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. उन्होंने बताया कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से 23, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से 11, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 10, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से 13, बोधगया विधानसभा क्षेत्र से 17, गया शहर विधानसभा क्षेत्र से 27, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से 25, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 13, अतरी विधानसभा क्षेत्र से 11 और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
93 जोन में बांटा गया 4430 बूथ
डीएम ने बताया कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. बूथों के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. जिले में कुल 4430 मतदान केंद्र हैं. बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा को लेकर 93 जोन में बांटा गया है. इसके अतिरिक्त 370 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. साथ ही 1491 गश्ती दल रहेंगे.
डीएम ने बताया कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू प्रखंड क्षेत्र में 134 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर पदाधिकारियों व 48 गश्ती दलों की तैनाती होगी. परैया प्रखंड क्षेत्र में 109 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, नौ सेक्टर पदाधिकारियों व 36 गश्ती दलों की तैनाती होगी. गुरुआ प्रखंड में 182 बूथ हैं. इसे दो जोन में दो जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर पदाधिकारियों व 62 गश्ती दलों की तैनाती होगी.
डीएम ने बताया कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के आमस प्रखंड क्षेत्र में 109 बूथ है. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, नौ सेक्टर पदाधिकारियों व 34 गश्ती दलों की तैनाती होगी. शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में 154 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर पदाधिकारियों व 18 गश्ती दलों की तैनाती होगी. डोभी प्रखंड क्षेत्र में 148 बूथ हैं. इसे पांच जोन में बांट कर 13 सेक्टर पदाधिकारियों व 50 गश्ती दलों की तैनाती होगी.
डीएम ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड में 127 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर पदाधिकारियों व 43 गश्ती दलों की तैनाती होगी. इमामगंज प्रखंड में 186 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर पदाधिकारियों व 79 गश्ती दलों की तैनाती होगी. बांकेबाजार प्रखंड में 124 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर पदाधिकारियों व 45 गश्ती दलों की तैनाती होगी. डीएम ने बताया कि बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बोधगया प्रखंड में 104 बूथ हैं. इसे दो जोन में बांट कर दो जोनल मजिस्ट्रेट, आठ सेक्टर पदाधिकारियों व 40 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
मोहनपुर प्रखंड में 213 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार मजिस्ट्रेटों, 16 सेक्टर पदाधिकारियों व 85 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. बाराचट्टी प्रखंड में 144 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर पदाधिकारियों व 57 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि बोधगया विधानसभा क्षेत्र के बोधगया प्रखंड में 115 बूथ हैं. इसे दो जोन में बांट कर दो जोनल मजिस्ट्रेट, सात सेक्टर पदाधिकारियों व 41 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र में 119 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर पदाधिकारियों व 40 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में 230 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर पदाधिकारियों व 72 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि गया शहर में 406 बूथ हैं. इसे छह जोन में बांट कर छह जोनल मजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर पदाधिकारियों व 110 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कोंच प्रखंड में 204 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर पदाधिकारियों व 69 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
टिकारी प्रखंड में 266 बूथ हैं. इसे छह जोन में बांट कर छह जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर पदाधिकारियों व 87 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेलागंज प्रखंड में 211 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर पदाधिकारियों व 62 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. नगर प्रखंड में 205 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर पदाधिकारियों व 61 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
डीएम ने बताया कि अतरी विधानसभा क्षेत्र के खिजरसराय प्रखंड में 173 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर पदाधिकारियों व 59 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. नीमचक बथानी प्रखंड में 99 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, आठ सेक्टर पदाधिकारियों व 36 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है. अतरी प्रखंड में 90 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर पदाधिकारियों व 31 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
डीएम ने बताया कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मानपुर प्रखंड में 229 बूथ हैं. इसे तीन जोन में बांट कर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर पदाधिकारियों व 79 गश्ती दलों की तैनात की गयी है. वहीं, वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में 242 बूथ हैं. इसे चार जोन में बांट कर चार जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर पदाधिकारियों व 80 गश्ती दलों की तैनाती की गयी है.
Posted by Ashish Jha