बिहार विधानसभा चुनाव को टालने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग के पास जाएं. अभी चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना नहीं जारी हुई है, ऐसे में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते चुनाव को नहीं टाला जा सकता है. कोर्ट ने दायर याचिका के इरादे पर भी सवाल उठाए. कोर्ट ने इस याचिका के इरादे को गलत बताया. वहीं चुनाव को नहीं टालते की भी बात की.
बता दें कि याचिकाकर्ता अविनाश कुमार ठाकुर ने कोरोना काल के दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे अब चुनाव आयोग के पाले में दे दिया है. वहीं चुनाव आयोग काफी तेज गति से बिहार चुनाव की तैयारी में लगी हुई है
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya