Bihar Election 2020: सियासी समर के बीच बोलीं पुष्पम प्रिया- इश्क में जीना, इश्क में मरना… ‘प्यार किया तो डरना क्या?’…
Bihar Election 2020: Pushpam Priya Choudhary Latest News, Plurals Party: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में ‘इश्क, मोहब्बत और प्यार’ की एंट्री हो गई है. ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की तर्ज पर डायलॉग बन रहे हैं. चुनावी शोरगुल की बीच प्रचार में जुटे नेता ‘इश्क’ की बातें कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) का है. इस बार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐसा ट्वीट कर डाला है कि सोशल मीडिया पर हंगामा मचना तय है.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में ‘इश्क, मोहब्बत और प्यार’ की एंट्री हो गई है. ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की तर्ज पर डायलॉग बन रहे हैं. चुनावी शोरगुल के बीच प्रचार में जुटे नेता ‘इश्क’ की बातें कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी का है. इस बार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐसा ट्वीट कर डाला है कि सोशल मीडिया पर हंगामा मचना तय है. अपने ट्वीट में पुष्पम प्रिया चौधरी इश्क की बातें करती दिखी हैं. वो ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का जिक्र भी करती हैं.
बिहार के लिए जीना और मरना है
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इस बीच वो सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी बातों को रखती रहती हैं. बुधवार को पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘इश्क में जीना, इश्क में मरना और हमें अब करना क्या, जब प्यार किया तो डरना क्या. बाहर छुप-छुप कर आहें भरने और घुट-घुट कर मरने से बेहतर है अपने वतन बिहार के लिए जीना और मरना.’ पुष्पम प्रिया चौधरी के ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई कुछ और.
“इश्क़ में जीना इश्क़ में मरना, और हमें अब करना क्या, जब प्यार किया तो डरना क्या!” बाहर छुप-छुप कर आहें भरने और घुट-घुट कर मरने से बेहतर है अपने वतन बिहार के लिए जीना और मरना! Live long and prosper Bihar! 🖖#LoveBiharHatePolitics pic.twitter.com/KgWNsGcEIR
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 21, 2020
बिहार में बदलाव लाने का भी दावा
लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी की बात करें तो वो बांकीपुर और बिस्फी से चुनाव लड़ रही हैं. वो खुद को पार्टी की सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी हैं. बिहार चुनाव के लिए प्लूरल्स पार्टी ने अपना घोषणापत्र भी जारी किया है. प्लूरल्स पार्टी के घोषणापत्र में ‘बिहार: टोटल ट्रांसफॉर्मेशन‘ और ‘बिहार: सबका शासन‘ है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी को बड़ी संख्या में यूजर्स फॉलो करते हैं. इस बार पुष्पम प्रिया चौधरी के ‘इश्क, मोहब्बत, प्यार’ वाले ट्वीट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
Posted : Abhishek.