Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान है. अगर पटना की बात करें तो यहां 9 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें बांकीपुर को सबसे हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है. इस सीट के तीन प्रमुख प्रत्याशी लड़ाई को रोचक बना रहे हैं. इसमें लंदन रिटर्न प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी का नाम भी शामिल है. Bihar Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
पटना के बांकीपुर सीट पर लड़ाई जितनी सीधी नजर आती है, उतनी है नहीं. यहां कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रत्याशियों की इतनी संख्या वोटों के बिखराव का कारण बन सकती है. माना जाता है पुष्पम प्रिया त्रिकोणीय मुकाबले में हैं. पुष्पम ने 15.92 लाख संपत्ति घोषित की है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने लंदन से पढ़ाई की है. वो बिहार को बदलना चाहती हैं. इसकी झलक उनके घोषणापत्र में भी दिखती है.
बांकीपुर में कुल वोटर्स- 3,91,100
प्रत्याशी- नितिन नवीन (बीजेपी), लव सिन्हा (कांग्रेस), पुष्पम प्रिया चौधरी (प्लूरल्स पार्टी)
2015 के चुनाव में बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन ने जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में नितिन नवीन को 86,759 और कांग्रेस के कुमार आशीष को 46,992 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 39,767 वोटों का रहा था. इस बार पुष्पम प्रिया चौधरी के लिए बांकीपुर की सीट पर चुनौती कड़ी है. नितिन नवीन के सामने पुष्पम प्रिया चौधरी क्या करती हैं. यह आने वाले 10 नवंबर को सभी के सामने आ जाएगा.
Posted : Abhishek.