मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन शनिवार को जिला भाजपा के नेताओं के साथ जिला कार्यालय में बैठक की.
जिसमें हरीश ने कहा कि 28 को 11 बजे पीएम यहां आयेंगे, कोविड नियमों का पालन करते हुए सभा का आयोजन होगा. जनता के उत्साह काे लेकर 20 विधानसभा में पांच बड़े जगहों पर एलइडी से इसका प्रसारण होगा. सांसद अजय निषाद ने कहा कि पीएम मोदी की यह जनसभा चुनावी दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण होगी. साथ ही स्पष्ट रूप से कहा कि बूथ से लेकर जिला तक के कोई पदाधिकारी एनडीए के खिलाफ जायेंगे तो उनपर कारवाई होगी.
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनविस 20 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर आयेंगे, इनके साथ कई राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी होंगे. सभा स्थल रविवार को तय हो जायेगा. बैठक में जिला महामंत्री सचिन कुमार, डाॅ मनोज कुमार सिंह, हरिमोहन चौधरी, निर्मला साहू, मनीष कुमार, संजीव झा, राकेश यादव, प्रवक्ता प्रभात कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष डाॅ रागिनी रानी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष फेंकू राम, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडेय, शशि रंजन, सिद्धार्थ कुमार मौजूद थे.
मुजफ्फरपुर : पीएम के आगमन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व एसएसपी जयंतकांत ने शनिवार को चक्कर मैदान, पताही एयरपोर्ट का आधा भाग और मोतीपुर के चीनी मिल मैदान का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पीएम की सभा को लेकर पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) से मोतीपुर चीनी मिल मैदान में सभा अनुशंसा की है.
पताही एयरपोर्ट के मैदान में कोविड अस्पताल बना हुआ है और कुछ दिनों पूर्व लगातार हो रही बारिश के कारण निचले हिस्से में पानी जमा हुआ है. वहीं चक्कर मैदान में बारिश के कारण कुछ जगह जल जमाव कीचड़ की स्थिति थी. इसको लेकर डीएम ने मोतीपुर के मैदान का प्रस्ताव पीएमओ को भेजा है.
Posted By : Sumit Kumar Verma