15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: 28 को मोतीपुर चीनी मिल में होगी PM की सभा, आज सभा स्थल को अपने कब्जे में लेगी SPG की टीम

Bihar Vidhan Sabha Election 2020, PM Modi, Rally, Muzaffarpur, SPG, Security : मोतीपुर चीनी मिल में 28 अक्तूबर को होनेवाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में बरुराज व कांटी विधानसभा क्षेत्र की जनता व एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वहां के उम्मीदवार भी शामिल होंगे. शेष नौ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच जगहों पर पीएम की डिजिटल रैली होगी. जिला भाजपा टीम इसकी तैयारी में जुट गयी है.

Bihar Vidhan Sabha Election 2020, PM Modi, Rally, Muzaffarpur, SPG, Security : मोतीपुर चीनी मिल में 28 अक्तूबर को होनेवाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में बरुराज व कांटी विधानसभा क्षेत्र की जनता व एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वहां के उम्मीदवार भी शामिल होंगे. शेष नौ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच जगहों पर पीएम की डिजिटल रैली होगी. जिला भाजपा टीम इसकी तैयारी में जुट गयी है.

पीएम अपने संबोधन के दौरान डिजिटल माध्यम से प्रत्याशी और वहां की जनता से रू-ब-रू होंगे. प्रत्याशी सिंबल दिखा पीएम का अभिवादन करेंगे. रैली की तैयारी के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. रैली के प्रभारी भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ के लक्ष्मण ने तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में 12 स्थानों पर और एलइडी के माध्यम से लगभग 14 सौ जगहों पर रैली होनी है.

विकास के नाम पर चुनाव में भाजपा : डॉ के लक्ष्मण

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली में सीधा प्रसारण होगा. कोविड के नियमों के साथ इन रैलियों को हमें सफल बनाना है. डाॅ के लक्ष्मण ने कहा कि सिर्फ भाजपा और एनडीए ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं.

अन्य दल जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर जनता के पास जाते हैं. दिल्ली के पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि एनडीए में किसी को सेंध लगाने का मौका नहीं मिलेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने कहा कि कोविड को देखते हुए प्रशासन का जो गाइडलाइन होगा, उसका पूरी तरह पालन कर हम रैली को सफल बनायेंगे.

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने रैली की तैयारी का विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में पांच स्थानों पर डिजिटल रैली होगी. केवल बरूराज और कांटी विधानसभा में फिजिकल प्रेजेंटेशन रैली में होगी. बैठक में जिला महामंत्री सचिन कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, रमेश श्रीवास्तव, हरिमोहन चौधरी, रमेश केजरीवाल सहित संचालन समिति के लोग शामिल हुए.

पीएम रैली संचालन समिति

रैली एवं कार्यक्रम प्रभारी-जिला महामंत्री सचिन कुमार

कार्यक्रम स्थल प्रभारी-जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू

मंच प्रभारी -जिला महामंत्री डाॅ मनोज कुमार सिंह

प्रचार प्रसार-जिला मंत्री संतोष साहेब

मीडिया व्यवस्था-जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार

सोशल मीडिया अभिषेक सौरभ

ध्वनि विस्तार-जिला मंत्री संजीव झा

जनसंपर्क-ओमप्रकाश तिवारी एवं धनंजय झा

वाहन पड़ाव-युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमरेश कुमार विपुल

विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक समन्वय-शशीरंजन कुमार

प्रोटोकॉल अतिथि कक्ष-युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडे

विद्युत प्रमुख-जिला मंत्री सुरेश चौधरी

जल प्रबंधन-अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष फेंकू राम

स्वच्छता प्रमुख-युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमीत राठौर

प्रिंटिंग व्यवस्था-जिला उपाध्यक्ष बज्रबिहारी पासवान

पीएम की सुरक्षा को आज आयेगी एसपीजी की टीम

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर के पंचरूखी चीनी मील में होने वाली पीएम की सभा को लेकर शुक्रवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के शीर्ष अधिकारियों की टीम आज पहुंचेगी. शुक्रवार को एसपीजी की टीम पीएम की सभा वाले मैदान को अपने कब्जे में लेकर उसकी निगरानी में करेगी. विस चुनाव के प्रचार को लेकर 28 को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है.

उनकी सभा के लिए मोतीपुर के इस मैदान का चयन किया गया है, जिसकी निगरानी जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पहले से कर रहे है. एसपीजी की टीम के आगमन के बाद पूरी तैयारी उनकी देखरेख में शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें