24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: सोशल मीडिया पर RJD ने पूछे बेरोजगारी के सवाल, BJP ने दी पढ़ाई और रिसर्च की सलाह

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग के पहले सियासी हलचल तेज है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है. नेताओं का भाषण जारी है. दावे जारी हैं. एक-दूसरे पर आरोपों के तीर भी चलाए जा रहे हैं. कोरोना (Corona) संकट में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) का खासा इस्तेमाल हो रहा है. हर राजनीतिक दल अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है. यूथ्स पर खास फोकस किया जा रहा है. वहीं, दलों के बीच आपसी खींचतान भी दिख रही है.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर सियासी हलचल तेज है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. नेताओं का भाषण जारी है. दावे जारी हैं. एक-दूसरे पर आरोपों के तीर भी चलाए जा रहे हैं. कोरोना संकट में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में डिजिटल प्लेटफार्म का खासा इस्तेमाल हो रहा है. हर राजनीतिक दल अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. यूथ्स पर खास फोकस हो रहा है. वहीं, दलों के बीच आपसी खींचतान भी दिख रही है.

राजद ने पूछा सवाल तो बीजेपी ने दी सलाह

सोशल मीडिया पर राजद और बीजेपी के बीच खूब बयानबाजी देखने को मिल रही है. ट्विटर पर एक ट्वीट के खूब चर्चे हैं. राजद ने ट्वीट करके एनडीए के 15 साल के शासन को निशाने पर लिया. बेरोजगारी की समस्या को लेकर एनडीए से सवाल पूछे. राजद ने बिहार की समस्याओं पर 100 प्रतिशत विफलता को लेकर तंज कसा. इसके बाद बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जवाब आया. बीजेपी का जवाब डाटा अपडेट होने से जुड़ा था. वहीं, राजद नेताओं को इशारों-इशारों में ही पढ़ाई और रिसर्च की सलाह भी दे दी गई.


विजयादशमी पर भी खूब हुई बयानबाजी

खास बात है बीजेपी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से होशियारपुर की घटना को लेकर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तक से सवाल पूछा गया. वहीं, विजयादशमी के बहाने भी राजद के बिहार में 15 साल के शासन को याद किया गया. जबकि, राजद ने भी सोशल मीडिया पर विजयादशमी के जरिए एनडीए पर हमला किया. दरअसल, चुनावी सभाओं के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब बयानबाजी देखने को मिल रही है. भले ही मौका कुछ भी हो, एक-दूसरे पर हमले लगातार जारी हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें