Bihar Election 2020 : पुष्पम प्रिया को पहले चरण के चुनाव से पहले ही बड़ा झटका, उनकी पार्टी के 28 प्रत्याशियों का परचा खारिज, अब आज नया फैसला
Bihar Election 2020, Pushpam Priya Chaudhary, Plurals Party, 28 candidates nomination papers rejected : हाल ही में गठित प्लूरल्स पार्टी को चुनाव आयोग के ओर से बड़ा झटका लगा है. बिहार विधानसभा 2020 में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी जता रहीं पार्टी चीफ पुष्मप प्रिया चौधरी के कई उम्मीदवारों का नामांकन चुनाव आयोग द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है.
Bihar Election 2020, Pushpam Priya Chaudhary, Plurals Party, 28 candidates nomination papers rejected : हाल ही में गठित प्लूरल्स पार्टी को चुनाव आयोग के ओर से बड़ा झटका लगा है. बिहार विधानसभा 2020 में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी जता रही पार्टी चीफ पुष्मप प्रिया चौधरी के कई उम्मीदवारों का नामांकन चुनाव आयोग द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच में 28 उम्मीदवारों चुनाव में लड़ने योग्य नहीं पाया है. पहले फेज के नामांकन में प्लूरल्स के कुल 61 उम्मीदवारों में से 28 के नामांकन अवैध घोषित कर दिए गए हैं. बाकी 33 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ पायेंगे. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने ही इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
उन्होंने बताया है कि चुनाव आयेग ने हमारे 33 उम्मीदवार को ही वैध पाया बाकी 28 को खारिज कर दिया है, अंतिम में उन्होंने लिखा है लोकतंत्र अमर रहे!
प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020
आपको बता दें कि बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण का नामांकण जारी है. ऐसे में प्लूरल्स पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उन्होंने सबकाशासन हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए करते हुए यह भी लिखा है कि प्लुरल्स पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें 13 महिला और 13 पुरुष उम्मीदवार है. बाकी की घोषणा आज की जा सकती है.
प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 94 क्षेत्रों के लिए 26 उम्मीदवारों (स्त्री 13, पुरुष 13) की सूची जारी की जा रही है। शेष कल तक। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ। #सबकाशासन pic.twitter.com/bwT91dr6cc
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020
1090 प्रत्याशियों के पर्चे सही
Also Read: Bihar Election 2020 : कांग्रेस में घमसान, दिल्ली पहुंचे मदन और सदानंद, आज तय होंगे दूसरे फेज के प्रत्याशियों के नाम
गौरतलब है कि दूसरे फेज में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव होना है. जबकि, पहले फेज के लिए कुल 71 सीटों के लिए कुल 1354 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें 264 नामांकन पत्र रद्द किये गए है.
जांच के दौरान 264 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही नहीं पाये जाने के कारण रद्द कर दिये गये हैं. अब पहले चरण में सिर्फ 1090 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार निर्धारित की गयी है. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किया जायेगा. इधर ,दूसरे चरण की 94 विस क्षेत्रों में नामांकन के दूसरे दिन सिर्फ आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि से अब तक बीकन लाइट, झंडा के दुष्प्रयोग के 25, लाउडस्पीकर के छह, अवैध बैठक के 49, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के तीन व अन्य प्रकार के 28 मामले दर्ज किये गये है. सरकारी संपत्ति से 21020 व निजी संपत्ति से 3326 बैनर, पोस्टर हटाये गये. विधि -व्यवस्था का पालन कराने के तहत कुल 1022 अवैध हथियारों की जब्ती की गयी, जबकि 60248 हथियारों का लाइसेंस सत्यापित किया गया है. 15335 हथियार जमा कराये गये हैं. अब तक 1862 हथियारों के लाइसेंस रद्द किया गया. शरारती एवं दबंग तत्वों के खिलाफ 107 के तहत 22403 वादों में 188505 व्यक्तियों को बांडपत्र भरवाया गया है. 1388 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है.. इसके अलावा 890792 लीटर शराब की जब्त की गयी है.
Posted By : Sumit Kumar Verma