30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी को नहीं मिल रहा महिलाओं का साथ, ‘आधी आबादी’ ने ऐसे बढ़ाई मुश्किलें

Bihar Assembly Election 2020 Bihar Chunav में सीएम पद के उम्मीदवार की दावेदार बनकर एंट्री मारने वाली Plurals Party और इसकी अध्यक्ष Pushpam Priya Choudhary को महिलाओं का साथ नहीं मिल रहा है. Pushpam Priya Choudhary ने ‘आधी आबादी को पूरी भागीदारी’ थीम पर महिलाओं को 50 फीसदी सीट देने की बात कही थी. अब, चुनाव में Plurals Party को महिलाओं का साथ नहीं मिल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव में सीएम पद की उम्मीदवार के रूप में एंट्री मारने वाली प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को महिलाओं का साथ नहीं मिल रहा है. दरअसल, पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव के पहले आधी आबादी को पूरी भागीदारी थीम पर महिलाओं को 50 फीसदी सीट देने की बात कही थी. अब, चुनाव में प्लूरल्स पार्टी को महिला कैंडिडेट्स का साथ नहीं मिल रहा है. इस बात की जानकारी खुद प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दी है.

पार्टी को महिला कैंडिडेट्स की कमी 

लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी सबका शासन की तर्ज पर बिहार के विधानसभा चुनाव में उतरी हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी और उनकी पार्टी ने दावा किया था कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. जबकि, दूसरे चरण की लिस्ट में पार्टी 50 प्रतिशत महिलाओं की भागादारी सुनिश्चित नहीं कर सकी है. इसका कारण महिला कैंडिडेट्स का पार्टी से नहीं जुड़ना बताया जाता है. इसके चलते प्लूरल्स पार्टी खुद के दावे के मुताबिक आधी आबादी को पूरी भागीदारी देने में असफल हो रही है. पुष्पम प्रिया चौधरी के मुताबिक महिला कैंडिडेट्स की कमी की भरपाई की जाएगी.


पहले चरण से बढ़ी पार्टी की मुश्किलें

बड़ी बात यह है कि पुष्पम प्रिया चौधरी के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी को बड़ा झटका लगा था. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्लूरल्स के 61 में से 28 कैंडिडेट्स का नामांकन अवैध घोषित किया गया था. बिहार चुनाव में उतरी प्लूरल्स पार्टी तरह-तरह के अभियान से मतदाताओं के पास पहुंच रही है. खुद पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार का खोंयछा कैंपेन के जरिए मिथिला स्टाइल में लोगों से मुलाकात कर रही हैं. हालांकि, जिस तरह से पार्टी ने महिलाओं को टिकट में भागीदारी देने की बात कही थी, उसमें पार्टी को निराशा ही हाथ लग रही है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel