Bihar Chunav 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर किसान तक हैं उम्मीदवार
Bihar Assembly Election 2020 Bihar Chunav में सीएम पद के उम्मीदवार की दावेदार बनकर एंट्री मारने वाली Plurals Party और इसकी अध्यक्ष Pushpam Priya Choudhary ने तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में Plurals Party ने डॉक्टर, किसान से लेकर इंजीनियर को भी जगह दी है.
Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी प्लुरल्स पार्टी ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. तीसरे चरण की पहली लिस्ट में 13 प्रत्याशी को जगह दी गई है. खास बात यह है कि बिस्फी से खुद पुष्पम प्रिया चौधरी पार्टी की उम्मीदवार बनी हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरल्स पार्टी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.
खुद की जाति ‘पॉलिटिशियन’, सभी का धर्म ‘बिहारी’
प्लुरल्स पार्टी की लिस्ट को देखें तो इसमें हर वर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है. लिस्ट में वकील, मैजेनमेंट प्रोफेशनल, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद् से लेकर किसान और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. खास बात यह है कि लिस्ट में पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद की जाति ‘पॉलिटिशियन’ रखी है. जबकि, सभी प्रत्याशियों के धर्म को ‘बिहारी’ बताया है. अन्य उम्मीदवारों के नामों पर भी फैसला हो रहा है.
प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची। सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई व शुभकामनाएँ। #सबकाशासन pic.twitter.com/1AfESeC3jr
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 13, 2020
खास अंदाज में चुनाव प्रचार के लिए मशहूर पुष्पम प्रिया
खास बात है कि लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव के पहले प्लुरल्स पार्टी का गठन किया था. वो बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के दावे करती हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी को दावे के मुताबिक 50 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों का साथ नहीं मिला है. अपने खास अंदाज में चुनाव में प्रचार के लिए मशहूर पुष्पम प्रिया चौधरी की तस्वीर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.