Bihar Election 2020 : रामानंद, भाई वीरेंद्र हैं हथियारों के शौकीन तो गोपाल रविदास के घर नहीं है कोई जेबर

Bihar Election 2020 : फुलवारीशरीफ से सीपीआइ के उम्मीदवार गोपाल रविदास के पास मात्र एक लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 9:49 AM

पटना : मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में मनेर के राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र, पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर यादव, बख्तियारपुर के भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह और कुम्हरार के राजद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार करोड़पति हैं.

फुलवारीशरीफ से सीपीआइ के उम्मीदवार गोपाल रविदास के पास मात्र एक लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति है. उनके पास एक गैरमजरूआ जमीन है. इसके साथ ही भाई वीरेंद्र, रामानंद यादव हथियारों के शौकीन है. इनके पास तीन लाइसेंसी हथियार है.

मनेर विधानसभा राजद उम्मीदवार विधायक भाई वीरेंद्र

  • चल संपत्ति : 17 लाख के करीब, 13 लाख 50 हजार कीमत का

  • अचल संपत्ति : एक करोड़ 35 लाख, पत्नी के पास 62 लाख कीमत का

  • हथियार : राइफल, बंदूक व रिवॉल्वर

  • वाहन : स्कॉर्पियो

  • आपराधिक मामले : मनेर थाना में तीन, बिहटा थाना में दो, कोतवाली थाना में दो, सचिवालय थाना में एक मामले दर्ज हो चुके हैं.

पटना साहिब भाजपा उम्मीदवार व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव

  • चल संपत्ति : 57 लाख 22 हजार 783 रुपये कीमत

  • अचल संपत्ति : एक करोड़ 27 लाख रुपये कीमत

  • वाहन : स्कॉर्पियो

  • गहना : पांच लाख 26 हजार 850 रुपये का सोना और 22 हजार का कीमत की चांदी

फतुहा राजद प्रत्याशी विधायक रामानंद यादव

  • चल संपत्ति : दो करोड़ 11 लाख चार हजार 883

  • अचल संपत्ति : 8.515 करोड़ रुपये कीमत

  • हथियार : एक डीबीबीएल गन, एक राइफल व एक रिवॉल्वर

  • वाहन : स्कूटर, मारुति, स्कॉर्पियो समेत चार

बख्तियारपुर भाजपा उम्मीदवार रणविजय सिंह

  • चल संपत्ति : 31 लाख 13 हजार 82 रुपये, पत्नी के पास 11 लाख 65 हजार 948 रुपये कीमत का

  • अचल संपत्ति : एक करोड़ 98 लाख 60 हजार, पत्नी के पास 33 लाख कीमत का

  • वाहन : दो स्कॉर्पियो

  • आपराधिक मामले : बख्तियारपुर में चार मामले दर्ज हो चुके हैं.

कुम्हरार राजद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार

  • चल संपत्ति : एक करोड़ 35 लाख के करीब

  • अचल संपत्ति : चार करोड़ 50 लाख रुपये कीमत

  • वाहन : दो वैगन आर

  • शैक्षणिक योग्यता-बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी

फुलवारीशरीफ सीपीआइ उम्मीदवार गोपाल रविदास

  • चल संपत्ति : हाथ में नकदी 20 हजार मात्र और बैंक खातों में जमा 36,800 रुपये

  • अचल संपत्ति : एक लाख रुपये कीमत मात्र , एक 630 वर्ग फुट का गैर मजरूआ जमीन

  • जेवर : पति-पत्नी किसी के पास नहीं

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version