Bihar election 2020 : बाहरियों को टिकट की गारंटी नहीं देगा राष्ट्रीय जनता दल

पटना. बेशक राजद के सात विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. लेकिन, राजद खुद दूसरे दलों के विधायकों या नेताओं को टिकट देने की शर्त पर प्रवेश देने नहीं जा रहा है़

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2020 8:02 AM
an image

पटना. बेशक राजद के सात विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. लेकिन, राजद खुद दूसरे दलों के विधायकों या नेताओं को टिकट देने की शर्त पर प्रवेश देने नहीं जा रहा है़ राजद सुप्रीमो ने पार्टी लाइन बता दी है़ कहा है कि इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए़

इस गाइड लाइन में साफ कर दिया गया है कि जिसको भी पार्टी में आना है बिना शर्त आएं. उसे पार्टी में उपयोगिता के आधार पर ही जगह दी जाएं. शुरुआती दौर में जिस तरह राजद ने जदयू व भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए दूसरे दलों के लोगों को एंट्री दिलाने की शुरुआत की थी.

लेकिन, अब उस पर विराम लग गया है़ दरअसल पार्टी के विभिन्न फोरम पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पार्टी के कई नेताओं ने औपचारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया़ कहा कि दूसरे दलों को सीट की शर्त पर प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए़ पार्टी फोरम पर उठी इस बात को बाद पिछले हफ्ते सभी को बता दिया कि जो भी पार्टी में लिया जाएं,उसे बिना शर्त लिया जाएं. साथ ही उपयोगिता भी परखी जानी चाहिए़

posted by ashish jha

Exit mobile version