Loading election data...

‍Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: NDA में बनी बात, सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान जल्द, इस पार्टी को इतनी सीटें ऑफर !

कोरोना वायरस संकट के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में गहमागहमी तेज हो चुकी है. इंतजार सीट बंटवारे के औपचारिक ऐलान का किया जा रहा है. इसी बीच एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की बातें भी सामने आई है. माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर हामी भर दी है और जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यह पता चल जाएगा कि एनडीए में शामिल कौन सी पार्टी कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 9:06 AM
an image

पटना : कोरोना वायरस संकट के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में गहमागहमी तेज हो चुकी है. इंतजार सीट बंटवारे के औपचारिक ऐलान का किया जा रहा है. इसी बीच एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की बातें भी सामने आई है. माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल दलों ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर हामी भर दी है और जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यह पता चल जाएगा कि एनडीए में शामिल कौन सी पार्टी कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

दिल्ली में बिहार पर ‘विचार’

दरअसल, बिहार में 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 71 सीटों पर वोटिंग होनी है. सत्ताधारी एनडीए जीत के इरादे से चुनावी मैदान में जा रही है. हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर करीब-करीब अंतिम मुहर लग गई है. 30 सितंबर से पहले तक सीटों के साथ उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो सकता है. कैंडिडेट और विधानसभा की स्थिति का आंकलन करके अंतिम निर्णय किया जाएगा.

किस पार्टी को कितनी सीटें?

सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा करीब-करीब फाइनल हो गया है. इस बार जेडीयू के 103 और बीजेपी के 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. बाकी सीटें सहयोगी दलों को ऑफर की जा सकती है. यह भी सामने आया है कि 2015 के चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों में पेंच फंसा है. जबकि, 2010 के फॉर्मूले पर 2020 के चुनाव में सीट बंटवारा किया गया है. सभी दलों को बराबर हिस्सेदारी और समान जिम्मेदारी दिए जाने की बातें सामने आई है.

और, एलजेपी से बात पक्की?

ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि एनडीए में एलजेपी के लिए खास प्लान बनाया गया है. दिल्ली में बीजेपी और एलजेपी के बड़े नेताओं के बीच बैठक के बाद स्थिति साफ होती दिख रही है. माना जा रहा है कि एलजेपी को 30 सीटों का ऑफर मिला है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर धुंधली नजर आ रही थी. लेकिन, एनडीए के बड़े नेताओं के बीच जारी कई दौर की बैठक के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद दिखती जा रही है. अब, इंतजार सीट शेयरिंग के औपचारिक ऐलान का हो रहा है.

Posted : Abhishek

Exit mobile version