पटना: भाकपा- माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि महागठबंधन से विधान सभा चुनाव में तालमेल की प्रकिया चल रही है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर जो प्रस्ताव उनकी ओर से मिला है, वह 2015 विधानसभा चुनाव के आधार पर है और यह हमें मान्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने 53 सीटों की सूची दी थी और पिछले तीन चुनाव से 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग पर अगर सम्मानजनक उम्मीदवारी नहीं दी जायेगी, तो हम अकेले चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं, लेकिन पार्टी की विचार से कोई समझौता नहीं करेंगे.
महासचिव ने कहा कि हमारी बस यही मांग है कि लोकसभा चुनाव में हुए तालमेल को आधार माना जाये, तो हमें भी गठबंधन में रहना मंजूर होगा. वरना हम भी अकेले चुनाव लड़ेंगे. जहां तक वाम दलों के आपसी सहयोग की बात है, हम तीनों साथ में चुनाव लड़ेंगे.
Also Read: Bihar Election 2020: बूथ मैनेजमेंट में लापरवाही पर राजद गंभीर, 22 से 26 विधायकों का इस बार इन कारणों से काट सकती है टिकट…
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की सच्चाई व वास्तविक स्थितियों से भाग रही है. लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों, कोविड के खिलाफ अगली कतार में खड़े डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की न्यूनतम मांगों, भयानक बेरोजगारी की मार झेलते करोड़ों बेरोजगारों, कर्ज माफी के सवाल पर आंदोलित महिलाओं-किसानों के सवालों-मांगों, स्कीम वर्करों और देश की अन्य दूसरी सच्चाई का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है और इसलिए उसने संसद सत्र में कोई प्रश्नकाल ही नहीं रखा.
Published by : Thakur Shaktilochan Sandilya