Bihar Election 2020: JDU के लिए दूसरा चरण सबसे अहम, पार्टी के सामने 30 सीटिंग सीट पर पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती

Bihar Assembly Election 2020: JDU Latest News: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण के बाद सभी की नजरें दूसरे चरण पर टिकी है. अजेडीयू के हिसाब से देखें तो दूसरा चरण काफी अहम है. पार्टी के सामने मौजूदा सीटों पर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. पार्टी का दावा है कि पहले चरण के बाद मतदाताओं के उत्साह से वो निश्चिंत है. दूसरे चरण में जेडीयू को काफी अच्छे परिणाम की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 1:54 PM
an image

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद सभी की नजरें दूसरे चरण पर टिकी हुई है. जेडीयू के हिसाब से देखें तो पार्टी के लिए दूसरा चरण काफी अहम है. पार्टी के सामने मौजूदा सीटों पर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. पार्टी का दावा है कि पहले चरण के बाद मतदाताओं के उत्साह से वो निश्चिंत है. दूसरे चरण में जेडीयू को काफी अच्छे परिणाम की उम्मीद है. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

दूसरे चरण में पार्टी के 43 उम्मीदवार

इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पहले चरण में पार्टी ने 35 और दूसरे चरण में सबसे अधिक 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. तीसरे चरण में जेडीयू के 37 प्रत्याशी सियासी समर में उतरे हैं. बाकी बचे दोनों चरणों में जेडीयू के कई पुराने दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी मैदान में है. जबकि, कई नए चेहरों पर भी पार्टी ने अपना भरोसा जताया है.

Also Read: Bihar Election 2020: 3 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग, पहले चरण से कितने अलग हैं सियासी समीकरण?
2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू का गठबंधन राजद के साथ था. 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. इसमें से 2015 में जेडीयू ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इन सीटों को बचाना जेडीयू के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. जदयू ने दूसरे चरण की 43 सीटों में से 19 पर नए प्रत्याशियों को उतारा है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग में जदयू के दो मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा.

दूसरे चरण में पार्टी की सबसे खास सीटें

दूसरे चरण में जेडीयू की कई सीटिंग सीटें हैं. इसमें बेनीपुर, हायाघाट, कुचायकोट, हथुआ, जीरादेई, शिवहर, बेलसंड, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, एकमा, वैशाली, महनार, विभूतिपुर, हसनपुर, बरहरिया, महाराजगंज, चेरियाबरियारपुर, तेघड़ा, मटिहानी, नाथनगर, अस्थावां, राजगीर, इस्लामपुर, नालंदा, हरनौत और फुलवारीशरीफ शामिल हैं. बड़ी बात यह है बैकुंठपुर, तरैया से जेडीयू के बागी नेता भी मैदान में हैं.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version