Bihar Election 2020: RJD के लिए दूसरा चरण अग्निपरीक्षा, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण के संपन्न होने के बाद दूसरे चरण पर सभी की नजरें टिकी हुई है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर सियासी सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल पर नजरें हैं. दूसरा चरण राजद के लिए खासा मायने रखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 2:38 PM

‍Bihar Election 2020: दूसरा चरण में Tejashwi, Tejpratap की किस्मत पर फैसला | Prabhat Khabar

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद दूसरे चरण की बारी है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर सियासी सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल पर नजरें हैं. दूसरा चरण राजद के लिए खासा मायने रखता है. दूसरे चरण की 94 सीटों में एक तिहाई पर 2015 के चुनाव में राजद ने कब्जा किया था. बड़ी बात यह है कि दूसरे चरण में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत तय होनी है. दूसरे चरण में कई बाहुबली और उनके करीबियों भी चुनावी मैदान में उतारे हैं.

Next Article

Exit mobile version