Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. इस चरण में 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव से लेकर तेजप्रताप यादव समेत एनडीए कोटे से 3 मंत्री भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
इस चरण में सीएम नीतीश कुमार के 3 मंत्रियों की साख दांव पर है. मधुबन से बीजेपी विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर, गौरा से मंत्री मदन साहनी और पटना साहिब से मंत्री नंद किशोर यादव मैदान में हैं. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से उतरे हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता उजियारपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. कहने का मतलब है कि दूसरा चरण हर पार्टी के लिए खासा मायने रखता है.
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : सीएम नीतीश का बड़ा बयान, बोले- आबादी के हिसाब से मिले लोगों को आरक्षण
दूसरे चरण में महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के 56, कांग्रेस के 24 और वामपंथी दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि, एनडीए में शामिल बीजेपी के 46, जनता दल यूनाईटेड से 43 और सहयोगी पार्टी वीआईपी से 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार लोजपा एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं है. लोजपा ने 52 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं, बीएसपी के 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
दूसरे चरण की 94 में से 27 सीटों पर बीजेपी और राजद में सीधा मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच 12 सीटों पर टक्कर है. बीजेपी और सीपीएम के बीच 1 और बीजेपी-सीपीआई के बीच 2 सीट पर टक्कर है. 43 सीटों पर जेडीयू राजद में सीधी टक्कर है. 12 सीटों पर जेडीयू कांग्रेस आमने-सामने हैं. जेडीयू और माले 2 सीटों पर लड़ रही है. जेडीयू-सीपीएम 3 और सीपीआई जेडीयू की 1 सीट पर टक्कर है.
2015 में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. एनडीए और महागठबंधन के बीच 15 फीसदी वोटों का अंतर था. बीते चुनाव के दूसरे चरण में राजद, जेडीयू और कांग्रेस ने मिलकर 70 सीटों पर कब्जा जमाया. 33 सीटें राजद, 30 जेडीयू और सात सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी. एनडीए ने 22 सीटें जीती थी. 20 सीटें बीजेपी और 2 सीटें लोजपा को मिली थी. इस बार के चुनाव में गठबंधन अलग-अलग हैं.
Posted : Abhishek.