Loading election data...

Bihar Election 2020: पहले चरण में नीतीश सरकार के इन सात मंत्रियों के सीट पर होगा फैसला, गुप्तेश्वर पांडेय और मांझी की संभावित सीट पर भी होगा मतदान…

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इस बार 2020 में बिहार के चुनाव तीन चरणों में होंगे. जिसमें पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. पहले फेज में 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों को इस चरण में शामिल किया गया है, वह बेहद खास है. दरअसल पहले चरण में कई ऐसी सीटें भी शामिल हैं, जिनमें बिहार सरकार के मंत्रियों के किस्मत का फैसला होना है. बिहार के 7 मंत्रियों की किस्मत इसी चरण के मतदान में तय होने की संभावना है. वहीं महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के जिस सीट से चुनाव लडने के अनुमान लगाए जा रहे हैं उन सीटों पर भी इसी फेज में मतदान होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 11:31 AM
an image

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इस बार 2020 में बिहार के चुनाव तीन चरणों में होंगे. जिसमें पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. पहले फेज में 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों को इस चरण में शामिल किया गया है, वह बेहद खास है. दरअसल पहले चरण में कई ऐसी सीटें भी शामिल हैं, जिनमें बिहार सरकार के मंत्रियों के किस्मत का फैसला होना है. बिहार के 7 मंत्रियों की किस्मत इसी चरण के मतदान में तय होने की संभावना है. वहीं महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के जिस सीट से चुनाव लडने के अनुमान लगाए जा रहे हैं उन सीटों पर भी इसी फेज में मतदान होने की संभावना है.

बिहार सरकार के इन मंत्रियों के किस्मत का हो सकता है फैसला…

1) कृष्णनंदन वर्माः जदयू कोटे से शिक्षा मंत्री बने कृष्णनंदन वर्मा 2005 के चुनाव में मखदुमपुर से पहली बार चुनाव जीते थे. उसके बाद 2015 में दूसरी बार घोसी विधानसभा से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीतकर मंत्री बने.

2) संतोष कुमार निरालाः बिहार में जदयू कोटे से परिवहन मंत्री बने संतोष कुमार निराला राजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं. वो लगातार दो बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. 2015 में इन्होंने भाजपा के विश्वनाथ राम को हराया था. इस बार भाजपा और जदयू एनडीए में साथ चुनाव लड़ रही है. इसलिए इस सीट पर खास नजर रहेंगी.

3) जय कुमार सिंहः जदयू कोटे से नीतीश सरकार में उद्योग विज्ञान व तकनीकी मंत्री बने जय कुमार सिंह दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं. वो तीन बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. दिनारा विधानसभा सीट से 2015 में उन्होंने भाजपा के राजेंद्र प्रसाद सिंह को हराया था. इस बार भाजपा और जदयू एक साथ मैदान में है.

4) बृज किशोर बिन्दः नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से खान व भूतत्व मंत्री बने बृज किशोर बिन्द चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं. पहली बार उन्होंने 2009 में चुनाव जीता. वो उपचुनाव में जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.जिसके बाद वो लगातार दो बार जीते.

5) शैलेश कुमार: जदयू कोटे से ग्रामीण कार्य मंत्री बने शैलेश कुमार जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं. वो पहली बार फरवरी 2005 में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उसके बाद 2015 तक वो लगातार चार बार जीते और वर्तमान में नीतीश सरकार में मंत्री हैं.

6) राम नारायण मंडलः नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल 1990 में पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने. वो बांका विधानसभा से 5 बार जीत चुके हैं.

7) डॉ प्रेम कुमार: भाजपा कोटे से बिहार सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाले प्रेम कुमार गया शहर सीट से चुनाव लड़ते हैं. डॉ प्रेम कुमार 7 बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के बक्सर से चुनाव लड़ने की संभावना

वहीं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस लेकर जदयू ज्वाइन कर लिया है. उनके बक्सर सीट से चुनाव लड़ने का कयास लगाया जा रहा है. बक्सर में जन्में गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनावी चर्चाओं के बीच अपने ट्वीटर अकाउंट के कवर पेज पर एक नया पोस्टर लगाकर इस अनुमान को और अधिक बल दे दिया है. जिसमें उन्होंने खुद को बक्सर का बेटा बताया है. बक्सर सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान होना है.

Also Read: Bihar Election 2020: नामांकन से परिणाम घोषणा की तिथि तक रहेंगे ऐसे संयोग, पंडित व ज्योतिषचार्यों के चक्कर लगा रहे संभावित उम्मीदवार…
जीतन राम मांझी के सीट पर भी पहले चरण में फैसला

जीतन राम मांझी का चुनाव लड़ना अभी तय नहीं है. लेकिन यदि वो चुनाव लड़ते हैं तो उन दो सीटों पर भी पहले चरण में ही चुनाव होना है, जहां से वो पहले चुनाव लड़ चुके हैं. पिछली बार मांझी ने मखदमपुर और इमामगंज सीट से चुनाव लड़ा था.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version