Bihar Election 2020: बिहार में बनने वाला है नया फ्रंट? पप्पू यादव के साथ शिवसेना के गठबंधन पर संजय राउत का बड़ा बयान
Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव के पहले सूबे में एक और गठबंधन देखने को मिल सकता है और ये गठबंधन महाराष्ट्र के दल और बिहार के राजनीतिक पार्टियों के बीच हो सकता है.
Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के तारिखों का ऐलान होने के बाद से ही राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. अक्टूबर के अंत में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. बिहार चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं. पुराने राजनीतिक गठबंधनों का टूटना और नये फ्रंट का बनना भी जारी है. बिहार चुनाव के पहले सूबे में एक और गठबंधन देखने को मिल सकता है और ये गठबंधन महाराष्ट्र के दल और बिहार के राजनीतिक पार्टियों के बीच हो सकता है.
Shiv Sena will contest 40-50 seats, there is no talk about alliance with anyone till now. I'll go to Patna next week. Local parties including that of Pappu Yadav want to talk to us: Shiv Sena's Sanjay Raut on if Shiv Sena will fight #BiharElections in alliance with NCP pic.twitter.com/FWTrf9pAUL
— ANI (@ANI) October 13, 2020
शिवसेना (shivsena) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी बिहार के चुनावी समर में अपने उम्मीदवार उतार रहे है. मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना 40-50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अब तक किसी के साथ गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा मैं अगले हफ्ते पटना जाऊंगा. पप्पू यादव सहित स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं.
मामलू हो कि सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput Case) के मौत के मामले में चौतरफा घिरी शिवसेना (shivsena) अब उनके की गृह राज्य बिहार में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. बिहार चुनाव के लिए शिवसेना और NCP ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है