Bihar Election 2020: महाराष्ट्र वाले ‘संजय’ ने गज़ब कर दिया, 10 नवंबर के पहले ही कर डाली ऐसी भविष्यवाणी, देखिए VIDEO
Bihar Assembly Election 2020: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले के बाद चारों तरफ से भद्द पिटाने वाली शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का अजीबो-गरीब बयान जारी है. महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी है. एक टीवी चैनल के संपादक की गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना पर आरोप लग रहे हैं. दूसरी तरफ बड़बोले संजय राउत कुछ भी बोल देते हैं. बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान संजय राउत ने फिर मुंह खोला और अपने अंदाज में भविष्यवाणी कर डाली.
Bihar Assembly Election 2020: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले के बाद चारों तरफ से भद्द पिटाने वाली शिवसेना के नेता संजय राउत का अजीबो-गरीब बयान जारी है. महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी है. अब, टीवी चैनल के संपादक की गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. दूसरी तरफ बड़बोले संजय राउत कुछ भी बोल देते हैं. बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान संजय राउत ने फिर मुंह खोला और अपने खास अंदाज में भविष्यवाणी कर डाली.
Also Read: Bihar Election 2020: मतदान के बाद बोलीं पुष्पम प्रिया चौधरी- लालू-नीतीश से छुटकारा जरूरी, उनसे पूछिए सफेद कपड़े पहनने की वजह
संजय राउत इंतजार भी नहीं करते
कहने का मतलब है शिवसेना नेता संजय राउत को 10 नवंबर का इंतजार नहीं है. वो अभी से ही बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार की विदाई तय मान रहे हैं. उन्होंने जरिया चुना है सीएम नीतीश कुमार के उस बयान का जिसमें उन्होंने अंतिम चुनाव की बात कही थी. दरअसल, अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्णिया के धमदाहा में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में कहा था ‘जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव हैं. और यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.’
#WATCH | नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/Ju2puHzSY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
Also Read: Bihar Chunav Exit Poll में महागठबंधन को मिल रही भारी जीत से कांग्रेस क्यूं परेशान, सोनिया गांधी ने लिया क्विक एक्शन
तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद पार्टी ने सफाई दी. जिक्र किया कि उनका बयान कुछ और था. अभी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग है और शिवसेना नेता संजय राउत बयान दे रहे हैं. उनके मुताबिक 10 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है. शायद शिवसेना के संजय राउत भूल गए कि लोकतंत्र में कब किसकी सरकार चली जाए वो भगवान भी नहीं जानते. फिलहाल बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग जारी है और मतदाताओं का उत्साह बरकरार है.
Posted : Abhishek.