Bihar Election 2020: छह सदस्यीय केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर को पहुंचेगी पटना , एक अक्टूबर को करेगी ब्रीफिंग

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. सात सदस्यीय टीम में आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, चंद्र भूषण कुमार, आशीष कुंद्रा, पीआइबी के अपर महानिदेशक शेफाली बी शरण, स्वीप के निदेशक शरद चंद्र और निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं. टीम के सदस्य मंगलवार को शाम करीब छह बजे पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 12:05 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. सात सदस्यीय टीम में आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, चंद्र भूषण कुमार, आशीष कुंद्रा, पीआइबी के अपर महानिदेशक शेफाली बी शरण, स्वीप के निदेशक शरद चंद्र और निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं. टीम के सदस्य मंगलवार को शाम करीब छह बजे पहुंचेगी.

पटना आने के बाद मंगलवार को ही आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. उसके अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद इनफोर्समेंट एजेंसी और दोपहर तीन बजे सभी जिला निर्वाचन पदादिकारी और 26 जिलों के एसपी-एसएसपी के साथ बैठक होगी. गुरुवार को आयोग की टीम पटना से हेलीकॉप्टर से सुबह 9:30 बजे पटना से गया जायेगी.

वहां पर 10:30 बजे 12 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और एसपी के साथ समीक्षा करने के बाद आयोग की टीम तीन बजे पटना लौट आयेगी और मुख्य सचिव, डीजीपी और वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करेगी. गुरुवार को शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आयोग की टीम दिल्ली लौट जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version