Loading election data...

Bihar Election 2020: अंतिम चरण के वोटिंग के बाद EXIT POLL पर मचेगा घमासान, कितना सही हार-जीत का अनुमान?

Bihar Election 2020, Exit Polls 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के तीसरे चरण की वोटिंग 78 सीटों पर जारी है. तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल (Exit Poll) का दौर शुरू हो जाएगा. कहने का मतलब है आज शाम 6 बजे के बाद तमाम समाचार चैनल्स बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के बारे में बताना शुरू कर देंगे. इसके जरिए संभावित सरकार का खाका खींचा जाएगा. इसका भी अनुमान लगाया जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती है? इस बार किस राजनीतिक दल का प्रदर्शन कैसा रहेगा?

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 5:07 PM
an image

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 78 सीटों पर जारी है. तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो जाएगा. कहने का मतलब है आज शाम 6 बजे के बाद तमाम समाचार चैनल्स बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के बारे में बताना शुरू कर देंगे. इसके जरिए संभावित सरकार का खाका खींचा जाएगा. इसका भी अनुमान लगाया जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती है? इस बार के चुनाव में किस राजनीतिक दल का प्रदर्शन कैसा रहेगा? Bihar Chunav Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर

Also Read: Bihar Election 2020: तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज, कुछ को वापसी की उम्मीद तो कई पलटवार को तैयार
2015 बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

2015 के बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में तमाम दावे गलत साबित हुए थे. सिर्फ एक एजेंसी (एक्सिस एपीएम) ने सीएम नीतीश कुमार की वापसी की उम्मीद जताई थी. किसी ने त्रिशंकु विधानसभा तो किसी ने बीजेपी को बहुमत मिलने का आंकलन किया था. चुनावी नतीजे में तमाम कयास फेल हो गए. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में कई एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 160 तक सीटें दी गई थी. हालांकि, 2015 के चुनाव परिणाम में राजद, जेडीयू और कांग्रेस गठबंधन ने सत्ता की चाबी हासिल की थी. Bihar Vidhan Sabha Election Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.

एग्जिट पोल और चुनाव आयोग के नियम

बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 78 सीटों पर शाम 6 बजे तक चलेगी. किसी बूथ पर लंबी कतार होने से वोटिंग की टाइमिंग बढ़ भी सकती है. इस हालत में अंतिम वोटर के मतदान तक एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता है. दरअसल, मतदान के दिन सभी बूथों के बाहर सर्वे किया जाता है. उसके आधार पर डाटा तैयार करके जीत-हार का अनुमान लगाया जाता है. यह डाटा पूरी तरह सही हो यह जरूरी नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल का रिजल्ट क्या होता है? फिलहाल, 78 सीटों पर वोटिंग जारी है.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version